pmegp scheme list 2024 | PMEGP लोन योजना के तहत 25 से 35 % तक सब्सिडी |

pmegp scheme list 2024, सब्सिडी, ब्याज दर, बिजनेस लिस्ट, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट (Subsidy, Interest Rate, Business list, Benefits, Eligibility, Required Documents, Apply Online, Offline, Application Status, Official website)

pmegp scheme list 2024 – pmegp (Prime Minister employment generation programme) योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण लोन योजना है, जिसके तहत कोई ब्यवसाय शुरू करने के लिए pmegp scheme के तहत लोन ले सकते हैं | इस योजना को सरकार द्वारा अगस्त 2008 में शुरू किया गया था |

 जो भी ब्यक्ति कोई ब्यवसाय शुरू करना चाहता है और ब्यवसाय शुरू करने के लिए उसके पास पैसा नहीं है, तो वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है | pmegp योजना के तहत 10 लाख तक लोन मिल सकता है |

इस योजना के तहत मिलने वाले इस लोन पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि pmegp loan yojana क्या है ? इस योजना के लाभ क्या हैं? और इस योजना में कैसे आवेदन किया जाता है ?

Highlights of pmegp scheme list 2024

योजना का नामप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम (PMEGP)
योजना शुरू की ?केंद्र सरकार ने
योजना कब शुरू हुयी ?2008 में
लाभार्थीनया ब्यवसाय शुरू करने वाले ब्यवसायी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटPMEGP Home (kviconline.gov.in)

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

What is PMEGP Loan Scheme?

PMEGP की Full Form Prime Minister employment generation programme है | इस योजना को अगस्त 2008 में शुरू किया गया था | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम (पीएमईजीपी) एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना है, जिसके तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रकार के ब्यवसाय लोन ले सकते हैं |

देश का वह नागरिक जो सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रकार के ब्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं, तो वह pmegp loan yojana के माध्यम से लोन ले सकते हैं |pmegp loan yojana के तहत लोन चुकाने की अवधि 3 से 7 साल तक होती है |

pmegp लोन योजना का गठन दो योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार योजना (REGP) को मिलाकर किया गया है |  pmegp scheme को 15वें वित्त आयोग चक्र यानि 2021-22 से 2025-26 तक पाँच साल की अवधि तक जारी रखने के लिए मंजूरी दी गयी है |

PMEGP Loan Scheme Subsidy

pmegp का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए गैर कृषि क्षेत्र के लिए सूक्ष्म ब्यवसायों को शुरू करने के लिए लोन देकर रोजगार के अवसर पैदा करना है | इस लोन योजना के तहत 25 से 35 % तक सब्सिडी दी जाती है |

PMEGP Loan Interest Rate

pmegp loan yojana के तहत सामन्य ब्याज दर लगभग 11 से 12 % के बीच में होती है |

PMEGP Business List

  • कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
  • पीएमईजीपी ऋण योजना के तहत वन आधारित उद्योग स्थापित करना
  • हस्तनिर्मित कागज और फाइबर उद्योग
  • खनिज आधारित उद्योग व्यवसाय
  • पॉलिमर और रसायन आधारित उद्योग
  • ग्रामीण इंजीनियरिंग और बायोटेक उद्योग
  • सर्विस और कपड़ा उद्योग

भारत आटा योजना

PMEGP Scheme के उद्देश्य

pmegp योजना का मुख्य उदेश्य सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से गावों और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के लिए अवसर पैदा करना है | इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए अवसर प्रदान करती है, जिससे की बेरोजगारी कम हो सकें और ग्रामीण युवाओं का शहरों की तरफ रोजगार की तलास में पलायन कम हो सकें |

PMEGP Scheme Benefits (लाभ)

  • इस योजना के माध्यम से छोटे, सूक्ष्म और मध्यम व्यवसायों के ब्यापारियों को लोन दिया जायेगा |
  • PMEGP योजना का फायदा उन लोगों को होगा, जिन लोगों के पास ब्यवसाय शुरू करने के लिए कोई पैसा नहीं है, वह योजना के तहत लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं |
  •  इस योजना से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा |
  • PMEGP के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर 20 से 35 % तक की सब्सिडी दी जायेगी | यह सब्सिडी ग्रामीण क्षेत्रों में 35% और शहरी क्षेत्रों में 25 % तक होगी |
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लोन पर सब्सिडी अलग अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग होगी |

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

PMEGP Yojana Eligibility (पात्रता)

  • pmegp योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है और यह मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन के आवेदन की कोई आय सीमा नहीं होगी |
  • 5 लाख या उससे अधिक का ब्यवसाय शुरू करने के लिए आवेदन के पास कम से कम कक्षा 8th उत्तीर्ण शैक्षिक योग्यता होनी आवश्यक है |
  • वह आवेदक जिसने पहले से राज्य सरकार या भारत सरकार की किसी योजना के तहत सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाया है, वह पात्र नहीं है |

PMEGP Scheme Required Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परियोजना रिपोर्ट
  • विशेष श्रेणी प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक विवरण
  • शिक्षा /ईडीपी/कौशल विकास प्रसिक्षण प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र
  • संस्थाओं के लिए पंजीकरण प्रमाणपत्र, प्राधिकार पत्र और आवश्यकता पड़ने पर विशेष श्रेणी का प्रमाणपत्र

लखपति दीदी योजना

PMEGP Scheme Apply Online

  • pmegp योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • उसके बाद Application For New Unit ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा |
  • इस फॉर्म पर आप आवश्यक विवरण जैसे आधार नंबर, नाम,राज्य, जिला, पता, मोबाइल नंबर, ई मेल आदि ध्यानपूर्वक भरें
  • अब इन सभी विवरण को भरने के बाद Save Application Data पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलता है, उसे Save करके रख लें |
  • अब अगले पेज पर Documents अपलोड कर दें |
  • डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद कुछ सामान्य जानकारी पूछी जायेंगी, इन्हें भरने के बाद
  • अपने फॉर्म को सबमिट कर दें |

PMEGP Scheme Apply Offline

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ,
  • यहाँ पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें
  • इस फॉर्म को राज्य से सम्बन्धित KVIC/KVIB/DIC/Coir बोर्ड के अधिकारीयों को जमा किया जायेगा |
  • फॉर्म को जमा करने के बाद सम्बंधित विभाग से रसीद प्राप्त कर लें |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

PMEGP Online Application Status Check

  • pmegp Online Application Status को Check करने के लिए  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  • उसके बाद Registered Applicant login पर क्लिक करें
  • अब अपना आईडी पासवर्ड डालकर login कर लें |
  • Login करने के बाद Current Status पर क्लिक करें |
  • अब आप अपने लोन का स्टेटस देख सकते हैं |

FAQ

PMEGP Scheme के तहत लोन पर कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है ?

25 से 35 %

PMEGP Loan Yojana कब शुरू हुयी थी ?

2008 में

PMEGP Scheme किसकी योजना है ?

केंद्र सरकार

HOME PAGE CLICK HERE

 

Leave a Comment

x