PM Svanidhi Status Check Online, Loan, Subsidy, Interest, Eligibility, Documents, Registration, Benefits, Apply Online, Official Website (लोन, सब्सिडी, ब्याज, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, लाभार्थी, आवेदन ऑनलाइन, आधिकारिक वेबसाइट)
PM Svanidhi Status Check Online – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले कुछ वर्षों में बहुत सी सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाएँ चलाई गयी हैं |PM Svanidhi Yojana इन महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है |यह योजना 1 जून 2020 को शुरू की गयी थी | इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स लोन ले सकते हैं | इस योजना के द्वारा अब तक 70 लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक रूप से मदद दी जा चुकी है | इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने का प्रयास करते हैं कि पीएम स्वनिधि योजना क्या है ?, इस योजना के लिए पात्रता क्या है और इस योजना में लोन के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है ?
Highlights of PM Svanidhi Yojana
योजना का नाम | PM Svanidhi Yojana (PM Street Vendors Atmanirbhar Nidhi) |
योजना शुरू की गयी ? | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा |
मंत्रालय | आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय |
योजना कब शुरू हुयी ? | जून 2020 |
कितना लोन मिलेगा ? | 10000 से 50000 तक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmsvanidhi.mohua.gov.in |
What is PM SVANidhi Yojana?
PM SVANidhi Yojana प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जून 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शुरू की गयी थी |यह योजना आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत शुरू की गयी थी |कोरोना महामारी के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी पटरी वाले) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था |उन्हें पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था | पैसे के कमी के कारण वह अपने काम पर वापस नहीं लौट पा रहे थे |
ऐसे में सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर (रेहड़ी पटरी वाले) को सहायता देने के लिए PM SVANidhi Yojana को शुरू किया गया था, जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को उनके व्यवसाय में सहयोग के लिए एक साल के लिए बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है | जो की 10000 से 50000 तक होता है |एक बार लोन की राशि 12 महीने के भीतर वापिस करने के बाद आप दूसरी बार में 20000 और तीसरी बार में 50000 रुपये तक लोन ले सकते हैं | इस लोन में स्ट्रीट वेंडर्स को सब्सिडी भी दी जाती |
यह भी पढ़ें – Atal Jyoti Yojana
पीएम स्वनिधि योजना की विशेषताएँ
यह एक केंद्र सरकार की योजना है, जो निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से Funded है:
- ₹10,000 तक का कार्यशील पूंजी ऋण (Working Capital Loan) किफायती ब्याज दर पर प्रदान करना
- नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना
- डिजिटल लेनदेन को पुरस्कृत करने के लिए
- क्रमशः ₹10,000 और ₹20,000 के पहले और दूसरे ऋण के अलावा ₹50,000 तक के तीसरे सावधि ऋण की शुरुआत।
PM Svanidhi Yojana Eligibility (पीएम स्वनिधि योजना पात्रता)
pm svanidhi yojana के लाभ को प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड हैं जो कि एक आवेदक के पास होने आवश्यक हैं |
- यह योजना उस स्ट्रीट वेंडर के लिए है जो 2014 के अधिनियम (protection of livelihood and regulation of street vending) के तहत आता है।
- स्ट्रीट वेंडर्स के पास शहरी स्थानीय निकाय (Urbon Local Body) के द्वारा जारी पहचान प्रमाण के लिए Vending का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- वे विक्रेता जो Servey के तहत पहचाने जाते हैं लेकिन उन्हें कोई पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है। आईटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से Provisional Vending का प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा। और शहरी स्थानीय निकाय (Urbon Local Body) को इस तरह के vendors का एक महीने के अंदर permanent Vending Certificate और पहचान प्रमाण पत्र (Identification Card) बना देना चाहिए |
- वे स्ट्रीट वेंडर्स जो कि शहरी स्थानीय निकाय (Urbon Local Body) के सर्वे में छूट गए हैं या जिन्होंने सर्वे पूरा होने के बाद vending शुरू कर दी है, उनके पास शहरी स्थानीय निकाय (Urbon Local Body) के द्वारा जारी सिफारिश पत्र होना चाहिए |
- यदि आप शहरी स्थानीय निकाय (Urbon Local Body) की भौगोलिक सीमाओं में आसपास के विकास या ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों से हैं तो आप सिफारिश पत्र (LoR ) के साथ आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ड्रोन दीदी योजना
Documents For PM Svanidhi Yojana (पीएम स्वनिधि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
PM Svanidhi Loan Interest Subsidy (पीएम स्वनिधि सब्सिडी)
जो भी इस योजना के तहत लोन लेगा, उन्हें ब्याज में सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के तहत, विक्रेता 7% तक की ब्याज दर प्राप्त करने के पात्र हैं। विक्रेताओं को ब्याज सब्सिडी तिमाही आधार पर दी जाएगी। सब्सिडी सीधे ऋण लेने वाले के खाते में प्रदान की जाएगी। शीघ्र पुनर्भुगतान के मामले में, प्रवेश सब्सिडी की राशि एक बार में बनाई जाएगी।
Benefits of PM Svanidhi Yojana (पीएम स्वनिधि योजना के लाभ)
- PM Svanidhi Yojana के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है |
- इस लोन के तहत लाभार्थी को ब्याज में 7% तक सब्सिडी मिलती है |
- इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 तक लोन एक साल की अवधि के लिए मिल जाता है |
- अगर आप 1 साल की अवधि के भीतर अपना लोन चुका देते हैं तो आप दूसरी बार 20000 रुपये और तीसरी बार में 50000 तक लोन पा सकते हैं |
यह भी पढ़ें – PM Garib Kalyan Anna Yojana
Application Procedure for PM Svanidhi Yojana Online (पीएम स्वनिधि योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)
- सबसे पहले आपको PM Svanidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा |
- उसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट की Home Screen खुल जायेगी | उसके बाद आपको Apply For Loan पर क्लिक कर देना है |
- अब आपके सामने Log in का पेज खुल जायेगा |
- Log in पेज पर आपको अपना Mobile Number देना होगा |और Captcha Code भरकर OTP के लिए request करें |
- OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा |OTP भरकर verification करें |
- इस बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा | इस फॉर्म के अंदर अपने काम और अपने आधार कार्ड और अन्य मांगी हुयी जानकारियों को भरें |और Next Page पर अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दें |
- और उसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें |
- और अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें |
PM Svanidhi Mobile Application
सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए इस योजना को और अधिक आसान औरसरल बनाने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इस एप्लिकेशन को 17 जुलाई को लॉन्च किया गया था। मोबाइल एप्लिकेशन के इंटरफ़ेस को बहुत आसान, सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है | और सर्वेक्षण सूची की एक सूची भी प्रदान की जाती है।
इस मोबाइल एप्लीकेशन में लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई गई है। कोई भी आवेदक डिजिटल रूप से क्रेडिट प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
PM Svanidhi Status Check Online (पीएम स्वनिधि एप्लीकेशन स्टेटस)
- pm svanidhi application का स्टेटस को check करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट की Home Screen खुल जायेगी |
- उसके बाद Know Your Application Status पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर अपने application number, Mobile Number भरें | उसके बाद आपके mobile number पर OTP आएगा | इस OTP को भर दें |
- उसके बाद Search Button पर क्लिक कर दें |
- आप आपके Application का Status आपके सामने खुल जायेगा |
How to Check PM Svanidhi Loan Status (पीएम स्वनिधि लोन स्टेटस कैसे चेक करें ?)
- PM Svanidhi Loan Status को चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- उसके बाद स्क्रीन पर अपनी Loan Categeory को चुनें और क्लिक कर दें |
- उसके बाद अपने राज्य का नाम Select करें
- उसके बाद अपना आधार नंबर, Mobile Number और Captcha Code को भरें |
- उसके बाद OTP भरकर अपने OTP को Verify कर लें |
- उसके बाद आपके सामने आपके लोन का स्टेटस खुल जायेगा |
FAQ
PM Svanidhi Yojana में कितना लोन मिल सकता है ?
PM Svanidhi Yojana में 10000 से 50000 तक लोन मिल सकता है | जिसमें 10000 रुपये का लोन पहली बार में मिलता है | इसे पूरा करने के बाद दूसरी बार में 20000 रुपये का लोन और तीसरी बार में 50000 रुपये का लोन मिल सकता है |
PM Svanidhi Yojana की Full Form क्या है ?
Prime Minister Street Vendor Aatmnirbhar Nidhi Yojana
PM Svanidhi Yojana क्या है ?
PM Svanidhi Yojana सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान शुरू किया गया था | इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को बिना किसी गारंटी के 10000 से 50000 रुपये तक लोन दिया जाता है |