Electric Mobility Promotion Scheme 2024 -केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नयी योजना इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की घोषणा की है |
भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अनुसार इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है | यह योजना चार महीने के लिए वैध है | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Electric Mobility Promotion Scheme 2024 क्या है?
Highlights of Electric Mobility Promotion Scheme 2024
योजना का नाम | इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम |
योजना शुरू की ? | केंद्र सरकार ने |
कब शुरू हुयी? | 13 मार्च 2024 |
बजट | 500 करोड़ रुपये |
योजना की वैधता | जुलाई 2024 तक |
Electric Mobility Promotion Scheme 2024 क्या है?
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए Electric Mobility Promotion Scheme 2024 की घोषणा की है | सरकार इस योजना के लिए अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी | सरकार द्वारा यह योजना दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहन के लिए शुरू की गयी है |
इस योजना के तहत हर दोपहिया वाहन के लिए सरकार 10000 रुपये की मदद करेगी | छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहन के लिए 25000 रुपये की मदद करेगी, और बड़ा थ्रीव्हीलर खरीदने के लिए 50000 रुपये की मदद की जायेगी |
सरकार द्वारा लगभग 3.3 लाख छोटे दोपहिया वाहन और 41000 छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहनों के लिए वित्तीय मदद करना है |
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की माँग बढ़ रही है |
भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की माँग पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है | ET की रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज ऑटो के स्वामित्व वाली चेतक जैसी कम्पनियाँ इनकी कीमतों में कटौती कर रही हैं |
उद्योग जगत के अंदरूनी सूत्रों का कहना है की बढती सामर्थ्य के कारण भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में तेजी आने की उम्मीद है |
सरकार के वहां पोर्टलों के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं ने जनवरी 2024 में 81608 इकाइयों की बिक्री हुयी, जो कि एक साल पहले से 26 % और महीने दर महीने 8% से अधिक है |
Electric Mobility Promotion Scheme 2024 की विशेषताएँ
- इस योजना के सरकर द्वारा 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है |
- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम सिर्फ दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए है |
- यह योजना सिर्फ चार महीने जुलाई 2024 तक के लिए वैध होगी |
- सरकार इस योजना के द्वारा देश में ई मोबिलिटी को बढ़ावा देना चाहती है |
- Electric Mobility Promotion Scheme के तहत दोपहिया वाहनों पर 10000 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी |
- इसके तहत 3.3 लाख दोपहिया वाहनों की आर्थिक मदद करना है |
- इस योजना के तहत छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहन के लिए 25000 रुपये की आर्थिक मदद की जायेगी |
- और बड़ा थ्रीव्हीलर खरीदने के लिए 50000 रुपये की मदद की जायेगी |
Electric Mobility Promotion Scheme 2024 में आवेदन कैसे करें ?
इस योजना की घोषणा सरकार ने अभी 13 मार्च 2024 को की है, अतः सरकार द्वारा अभी इस योजना की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है | लेकिन सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी, जरुरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध होगी |
FAQ
सरकार द्वारा शुरू की गयी Electric Mobility Promotion Scheme के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है ?
500 करोड़ रुपये
Electric Mobility Promotion Scheme कितने समय के लिए वैध है ?
यह योजना सिर्फ चार महीने जुलाई 2024 तक के लिए वैध होगी |
Home Page | Click Here |