e shram card download – भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए ई-श्रम कार्ड पोर्टल को जारी किया गया है | e shram card के माध्यम से मजदूरों को कई प्रकार की सुविधाएँ भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती हैं |
e shram card को श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 2021 में लांच किया था | और सरकार इसके द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करती है | आइये इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानते हैं, कि e shram card क्या है ? e shram card के लाभ क्या हैं ? और मोबाइल नंबर के द्वारा e shram card download कैसे किया जाता है ?
Highlights of e shram card download
पोर्टल | ई श्रम कार्ड पोर्टल |
आर्टिकल का नाम | ई श्रम कार्ड डाउनलोड |
कब शुरू हुआ | 2021 में |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
लाभार्थी | भारत के असंगठित क्षेत्र के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eshram.gov.in/ |
PM Suraj Portal 2024: 1 लाख से 15 लाख तक लोन
e shram card क्या है ?
e shram card पोर्टल भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है |
e shram card पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कोई भी नागरिक e shram card के लिए आवेदन कर सकता है | e shram card के द्वारा सरकार 1000 रुपए तक वित्तीय सहायता प्रदान करती है |
असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों की श्रेणी में दुकान में काम करने वाले नौकर / सेल्समेन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी पर काम करने वाले, सभी पशुपालक, न्यूज़ पेपर डालने वाले, ज़ोमैटो, व स्विगी, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट के पार्शल डिलीवर करने वाले डिलीवरी बॉय, ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर आते हैं |
e shram के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 60 साल के बाद 3000 रुपये तक पेंशन भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है | इसके अलावा लगभग 2 लाख रुपये तक मृत्यु बीमा, आंशिक रूप से विकलांग ब्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये तक दिया जाता है |
e shram card Benefits (लाभ)
- ई श्रम कार्ड पोर्टल पर रजिस्टर्ड ब्यक्ति को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कई सारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है |
- e shram card portal पर जो भी ब्यक्ति रजिस्टर्ड है, अगर किसी दुर्घटना में उस ब्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसे 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है |
- अगर कोई ब्यक्ति किसी एक्सीडेंट में आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उस ब्यक्ति को 1 लाख रुपये तक आर्थिक सहायता मिलती है |
e shram card के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
- बैंक खाता
छतीसगढ़ रामलला दर्शन यात्रा योजना
e shram card download by mobile number
- e shram card को मोबाइल नंबर के डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- उसके बाद आपके सामने Home page खुलकर आ जायेगा |
- अब यहाँ पर e shram registration ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब इस रजिस्ट्रेशन पेज पर Already Registered ऑप्शन पर जाकर update profile using aadhaar पर क्लिक करें |
- उसके बाद यहाँ पर आधार कार्ड से लिंक अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और Send OTP पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, उस OTP को यहाँ पर भरें | और उसके बाद यहाँ पर Submit पर क्लिक कर दें |
- अब यहाँ पर आधार नंबर डालें, और OTP के ऑप्शन पर टिक करें और कैप्चा कोड भरके Submit पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर फिर से OTP आएगा, उस OTP को यहाँ पर डालें और Validate पर क्लिक करें |
- इस पर क्लिक करने के बाद I Agree वाले ऑप्शन पर टिक करें, और update e kyc information पर क्लिक करें |
- उसके बाद आप Download UAN CARD पर क्लिक करें | अब आपके सामने आपका e shram card खुलकर आ जायेगा | उसके बाद e shram card download करने के लिए ऊपर Download UAN कार्ड पर क्लिक करें, और आपका e shram card download हो जायेगा |
e shram card download by UAN Number
- e shram card download करने के लिए सबसे पहले आप e shram card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- यहाँ पर आपके सामने Home Page खुलकर आयेगा |
- अब Home Page पर Register on e shram के ऑप्शन पर Update पर क्लिक करें |
- आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा |
- यहाँ पर अपना UAN Number, जन्मतिथि, कैप्चा कोड भरें और Generate OTP पर क्लिक करें |
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को यहाँ पर डालें |
- उसके बाद अपना e shram card download करने के लिए download के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना e shram card download कर लें |
e shram card balance check
- e shram card का balance को check करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ |
- अब आपके सामने इसका Home Page खुलकर आएगा |
- इस home page पर e shram card payment status के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब यहाँ पर अपना e shram card नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को भरें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने e Shram card का payment status और Balance इस पेज पर दिखने लग जाएगा |
FAQ
e shram card को भारत सरकार के द्वारा कब लॉन्च किया गया था ?
2021 में
e shram card के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को 60 साल के बाद कितनी पेंशन प्रदान की जाती है ?
3000 रुपये प्रतिमाह
Home Page | Click Here |