वित्त मंत्री ने ₹7500 करोड़ आयुष्मान भारत PM-JAY को आवंटित किए | Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Benefits

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट (Objective, Benefits, Eligibility, Documents, Official Website)

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Latest News– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत PM-JAY को ₹7,500 करोड़ आवंटित किए | अपने अंतरिम बजट 2024 में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लिए ₹7,500 करोड़ अलग रखे। यह 2023-24 के संशोधित अनुमान के अनुसार ₹6,881 करोड़ और 2023-24 के बजटीय अनुमान के अनुसार ₹7,200 से अधिक है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को लॉन्च किया गया था |इस योजना के नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है |आइये इस इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Highlights of Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)

योजना का नामआयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना
योजना शुरू की गयी ?प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
कब शुरू हुयी?23 सितम्बर 2018
स्वास्थ्य बीमा5 लाख रुपये
लाभार्थीदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/

यह भी पढ़ें – Post Office Gram Suraksha Yojana 2024

आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना

यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिशों के बाद भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसे सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) प्राप्त करने के लिए लॉन्च किया गया था। इसमें दो तत्व शामिल हैं: स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई)। इस योजना की शुरुआत प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को की गयी थी |इस योजना के तहत गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है |

आयुष्मान भारत PM-JAY की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की जाती है। वर्तमान साझाकरण व्यवस्था राज्यों (पूर्वोत्तर राज्यों और तीन हिमालयी राज्यों को छोड़कर) और विधायिका के साथ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 60:40 का अनुपात है। पूर्वोत्तर राज्यों, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए, अनुपात 90:10 है। बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के लिए 7500 करोड़ आबंटित किये हैं |इस योजना के तहत देश के 40 करोड़ से भी अधिक लोगों को कवर किया जायेगा |

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के उद्देश्य

भारत देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे हैं, जो पैसे की तंगी के कारण अपना इलाज अस्पताल में नहीं करा पाते हैं | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के मुख्य उदेश्य यह है, कि आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार जो पैसे की कमी के कारण अपनी बीमारी का खर्चा नहीं उठा पाते हैं, उनका 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जाता है, जिससे की इनकी मृत्यु दर को कम किया जा सकें |

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Benefits

  • योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है |
  • आयुष्मान भारत योजना में उन परिवारो को भी शामिल किया जा रहा है जो 2011 में सूचीबद्ध है |
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दवाईयों का खर्चा ,चिकित्सा, सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 1350 बीमारियों का इलाज कराया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
  • आयुष्मान भारत योजना को हम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए पैसों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें – Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2024

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Eligibility

ग्रामीण निवासी:

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के घरों में रहने वाले लोग
  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई पुरुष सदस्य नहीं है |
  • भिखारी और भिक्षा पर जीवित रहने वाले
  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई व्यक्ति नहीं है
  • ऐसे परिवार जिनमें कम से कम एक शारीरिक रूप से विकलांग सदस्य हो और कोई सक्षम वयस्क सदस्य न हो
  • भूमिहीन परिवार जो आकस्मिक मैनुअल मजदूरों के रूप में काम करके जीवन यापन करते हैं
  • आदिम आदिवासी समुदाय
  • कानूनी रूप से रिहा बंधुआ मजदूर
  • एक कमरे के अस्थायी घरों में रहने वाले परिवार जिनमें उचित दीवारें या छत नहीं हैं
  • मैनुअल मेहतर परिवार

शहरी निवासी:

  1. धोबी/चौकीदार
  2. कूड़ा बीनने वाले
  3. यांत्रिकी, इलेक्ट्रीशियन, मरम्मत कार्यकर्ता
  4. घरेलू मदद
  5. माली, सफाईकर्मी
  6. हस्तशिल्प श्रमिक, दर्जी
  7. मोची, फेरीवाले, और सड़कों या फुटपाथ पर प्रदान की जाने वाली अन्य सेवाएं
  8. प्लंबर, राजमिस्त्री, निर्माण श्रमिक, कुली, वेल्डर, चित्रकार और सुरक्षा गार्ड
  9. परिवहन कर्मचारी जैसे ड्राइवर, कंडक्टर, हेल्पर, ठेला या रिक्शा चालक
  10. सहायक, छोटे प्रतिष्ठानों में चपरासी

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024

आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना पात्रता की जाँच कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आयुष्मान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • उसके बाद AM I Eligible ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन का ऑप्शन आएगा और यहाँ पर लॉग इन कर लें
  • यहाँ पर आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे | पहले वाले विकल्प अपने राज्य को सलेक्ट करें
  • इसके पश्चात्  फिर दूसरे विकल्प में आपको तीन श्रेणियाँ मिलेंगी, अपने नाम से, अपने राशन कार्ड से तथा मोबाइल नंबर से, आप इनमें से किसी एक को चुन सकते है| इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिये|
  • दूसरे तरीके में अगर आप जन सेवा केंद्र (CSC)के माधयम से अपने परिवार की पात्रता की जांच करना चाहते है तो  आपको जनसेवा केंद्र में जाना होगा और अपने सभी मूल दस्तावेज़ को एजेंट के पास जमा कर दीजिये इसके बाद एजेंट आपके दस्तावेज़ के ज़रिये आपकी पात्रता की जांच अपने जन सेवा केंद्र (CSC) से लॉगिन करेंगे |

Ayushman Bharat – PMJAY Required Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें – पीएम श्री योजना 

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आवेदन करने के लिए जन सेवा केंद्र (CSC) में जाये और अपने सभी दस्तावेजों की छाया प्रति  को जमा कर दे |
  • इसके पश्चात् जनसेवा केंद्र (CSC) के एजेंट द्वारा सभी दस्तावेज़ों का सत्यापन करके योजना के तहत पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे तथा आपको पंजीकरण प्रदान करेंगे |
  • इसके बाद 10 से 15 दिन के बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जायेगा | इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा |

FAQ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कब शुरू हुयी थी ?

23 सितम्बर 2018

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कितने का मुफ्त इलाज किया जाता है ?

इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है |

 

Leave a Comment

x