govtkiyojna

Unified Pension Scheme (UPS) 2024: 23 केन्द्रीय लाख केन्द्रीय कर्मचारियों को लाभ प्राप्त होगा |

Unified Pension Scheme

Unified Pension Scheme

Unified Pension Scheme (UPS) 2024 – केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना को शुरू किया गया है | जिसका नाम Unified Pension Scheme है | इस एकीकृत पेंशन योजना के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त होगी |24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में इस पेंशन योजना पर मोहर लगा दी है |

आईये इस लेख के माध्यम से विस्तार से यह जानते हैं, कि Unified Pension Scheme (UPS) 2024 क्या है ? यह पेंशन योजना कब से लागू होगी ? इस पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन प्राप्त होगी ? और इस पेंशन योजना के दायरे में कौन कौन आयेंगे ? इन सभी बातों की जानकारी के लिए अंत इस इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |

Highlights of Unified Pension Scheme (UPS) 2024

योजना का नाम एकीकृत पेंशन योजना (UPS)
योजना शुरू की ? भारत सरकार के द्वारा
कब मंजूरी दी गयी ? 24 अगस्त 2024  को कैबिनेट की बैठक में
कब लागू होगी ? 1 अप्रैल 2025
लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन |
लाभार्थी केन्द्रीय कर्मचारी |

Unified Pension Scheme (UPS) 2024 क्या है?

यह पेंशन योजना केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक पेंशन योजना है, जिसके तहत केन्द्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन प्राप्त होगी | Unified Pension Scheme के तहत केन्द्रीय कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट से पहले, अंतिम 12 महीनों की  Basic Salary की 50% पेंशन मिलेगी | इस पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया जायेगा |

अभी तक पेंशन योजना में  NPS का प्रावधान था, और इसमें कोई Fix Pension नहीं थी | NPS में कर्मचारियों को अपना योजदान देना पड़ता है | इसका काफी लम्बे समय से इसका विरोध हो रहा था, और बदलाव की मांग उठ रही थी | जनवरी 2004 Old Pension Scheme समाप्त हो गयी थी, इसमें निश्चित पेंशन प्राप्त होती थी | इसी कारण से प्रधानमंत्री मोदी ने अप्रैल 2023 में वित सचिव टी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया था | इस कमेठी ने राज्यों के वित सचिव, Employ Union और केंद्रीय कर्मचारी संगठन से चर्चाएँ की थी | और UPS की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है |

दीनदयाल स्पर्श योजना

Unified Pension Scheme (UPS) 2024 के लाभ एवं विशेषतायें

FAQ

क्या रिटायर हो चुके कर्मचारियों को इस (UPS) योजना का लाभ प्राप्त होगा ?

केंद्र सरकार के मुताबिक 2004 के बाद, जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, वह अभी NPS में कवर हैं, इस UPS योजना के तहत केन्द्रीय कर्मचारी 31 मार्च 2025 तक रिटायर हो चुके हैं या फिर होने वाले हैं, उन्हें भी इस पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा |

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी Unified Pension Scheme (UPS) 2024 में सरकार कितने प्रतिशत योगदान करेगी ?

Unified Pension Scheme में केंद्र सरकार 18 प्रतिशत तक योगदान करेगी, जबकि NPS में सरकार 14 प्रतिशत तक योगदान करती है |और कर्मचारी के द्वारा 10 प्रतिशत योगदान किया जाता है |

Home Page Click Here
Exit mobile version