UHSR Haryana Medical Officer Recruitment 2024 | यूएचएसआर हरियाणा मेडिकल ऑफिसर के 777 पदों पर भर्ती |

UHSR Haryana Medical Officer Recruitment 2024– सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है | स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक, हरियाणा ने मेडिकल ऑफिसर (Haryana Civil Medical Services Group –A) के नियमित आधार पर 777 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं |

UHSR Haryana Medical Officer (MO) की नोटिफिकेशन 8 अगस्त 2024 को जारी की गयी है | अगर कोई भी उमीदवार इन पदों पर आवेदन करने का इच्छुक है, तो वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | इन पदों के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

Overview of UHSR Haryana Medical Officer Recruitment 2024

भर्ती संगठन का नामस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार
पद का नाममेडिकल ऑफिसर (MO) HCMS ग्रुप – A
कुल पदों की संख्या777
वेतनरूपये 56100 से 177500 /-
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि8 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क का भुगतानऑनलाइन
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटuhsr.ac.in

Indian Air Force Group C Recruitment 2024 

UHSR Haryana Medical Officer Recruitment 2024

हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यू एच एस आर हरियाणा मेडिकल ऑफिसर के 777 पदों पर भर्ती निकाली है | UHSR Haryana Medical Officer (MO) Recruitment 2024 की नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को 8 अगस्त 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 तक है | इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |

श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या

Categeory No. of Vacancy
GEN352
EWS87
BC-A61
BC-B33
SC244
ST37
ESM48
PH15
TOTAL777

UHSR Haryana Medical Officer Recruitment 2024 Application Fee’s

  • सामान्य श्रेणी                      1000 रूपये
  • एससी, बीसी, ईएसएम, ईडब्ल्यूएस श्रेणी      250 रूपये
  • सभी महिला उम्मीदवार                  250 रूपये
  • पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान –             ऑनलाइन

आयु सीमा

  • 22 से 35 साल (उम्र में छूट नियमानुसार)

UHSR Haryana Medical Officer Eligibility (पात्रता)

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त, उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या भारतीय संघ के किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए।

UHSR Medical Officer Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  • यूएचएसआर एमओ भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी |
  • उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा
  • उसके बाद एक चिकित्सा परीक्षा होगी |

How to Apply UHSR Medical Officer Recruitment 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाएं
  • उसके बाद मेनू बार में “जॉब्स” पर क्लिक करें।
  • यहां आपको यूएचएसआर एमओ नोटिफिकेशन पीडीएफ अप्लाई ऑनलाइन का लिंक मिलेगा।
  • यूएचएसआर एमओ रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने की वेबसाइट mo.onlinerecruit.net है।
  • यूएचएसआर एमओ ऑनलाइन आवेदन पत्र विधिवत भरें
  • आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

FAQ

UHSR की Full Form क्या है ?

Pt. Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

UHSR Medical Officer के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गयी है ?

777 Post

Home Page Click Here

Leave a Comment

x