Thalliki Vandanam Scheme 2024 – राज्य सरकारों के द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनायें चलायी जाती रहती हैं | जिसमें राज्य सरकारें बच्चों के अंदर शिक्षा के लिए जागरूक करने के लिए कई तरह से प्रयास करती रहती हैं | राज्य में बहुत से ऐसे भी छात्र होते हैं, जो वित्तीय रूप से कमजोर होने के कारण अपनी पढाई छोड़ देते हैं | ऐसे ही गरीब छात्रों की सहायता के लिए आन्ध्र प्रदेश सरकार के द्वारा थल्लिकी वन्दनम योजना चलायी जा रही हैं |
इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवारों के छात्रों को हर साल वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे की छात्र बिना किसी वित्तीय परेशानी से अपनी शिक्षा को जारी रख सकें | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि थल्लिकी वन्दनम योजना क्या है ? इस योजना के क्या लाभ हैं ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?
Short Notes of Thalliki Vandanam Scheme 2024
योजना का नाम | थल्लिकी वन्दनम योजना |
योजना शुरू की ? | आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा |
राज्य | आन्ध्र प्रदेश |
लाभ | 15000 रुपये की हर साल आर्थिक सहायता |
लाभार्थी | आन्ध्र प्रदेश के युवा छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्दी ही शुरू होगी | |
थल्लिकी वन्दनम योजना क्या है ?
थल्लिकी वन्दनम योजना आन्ध्र प्रदेश सरकार के द्वारा चलायी जा रही है | इस योजना के तहत राज्य के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | थल्लिकी वन्दनम योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को 15000 रुपये की हर साल वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | इस राशि को सीधा बच्चे की माता के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
Under ‘Thalliki Vandanam’ scheme, we will provide Rs. 15,000 yearly to each and every child
— Telugu Desam Party (@JaiTDP) May 28, 2023
undergoing education in your home
(2/2)#BhavishyathukuGuarantee #MahaShakti #TallikiVandanam #Mahanadu2023
थल्लिकी वन्दनम योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- इस योजना के तहत हर बच्चे को उनकी आर्थिक स्तिथि कैसे भी हो, उन्हें इस योजना के तहत 15000 रुपये हर साल प्रदान किये जायेंगे |
- इस योजना की यह राशि सीधा बच्चे की माता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है |
- थल्लिकी वन्दनम योजना से माध्यम से यह प्रयास किया गया है, कि बच्चों को शिक्षा लागत का बोझ कम हो सकें |
- इस योजना के माध्यम से सामाजिक समानता बनाने के प्रयास किया गया है, जिसमें किसी भी बच्चे की शिक्षा वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण छूट न जाएँ |
Thalliki Vandanam Scheme 2024 Eligibility
- इस योजना में आवेदन करने के लिए बच्चे की माता या अभिभावक आन्ध्र प्रदेश की निवासी होनी चाहिए |
- बच्चे को कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक पढ़ना अनिवार्य है |
- बच्चे के द्वारा जिस की स्कूल में नामांकन किया जाता है, वह स्कूल आंध्र प्रदेश राज्य के सरकारी मान्यता प्राप्त, निजी सहायता प्राप्त या निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल होना चाहिए |
- Thalliki Vandanam Scheme 2024 में ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की आय 10000 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- शहरी क्षेत्र में से आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की आय 12000 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- बच्चे के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी सरकारी नौकरी, या सरकारी पेंशनभोगी नहीं होना चाहिए | (स्वच्छता कर्मचारियों के परिवार को छोडकर)
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
Thalliki Vandanam Scheme 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे और माता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- माता और बच्चे का संयुक्त बैंक खाता
- माता व छात्र की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
थल्लिकी वन्दनम योजना में आवेदन कैसे करें ?
राज्य सरकार के द्वारा अभी इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गयी है | जैसे ही इस योजना का पोर्टल जारी होता है, हम इस लेख के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे |
FAQ
थल्लिकी वन्दनम योजना किस राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही है ?
आन्ध्र प्रदेश
थल्लिकी वन्दनम योजना के तहत आन्ध्र प्रदेश सरकार के द्वारा कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
15000 रुपये
HOME PAGE | CLICK HERE |