Saraswati Sadhana Yojana Gujarat 2024 Apply Online: मुफ्त में साइकिल प्रदान करेगी गुजरात सरकार |

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat– राज्य सरकारें समय समय पर छात्रों के लिए कई प्रकार की महत्वपूर्ण योजनायें चलाती रहती हैं | ऐसे ही गुजरात सरकार के द्वारा राज्य की छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना शुरू की है, जिसका नाम सरस्वती साधना योजना है | इस योजना के तहत राज्य की 9वीं कक्षा में पढने वाली छात्राओं को गुजरात सरकार मुफ्त में साइकिल प्रदान करेगी | ताकि छात्राओं को स्कूल से आने जाने में सुविधा हो |

इस लेख के माध्यम से यह जानते हैं, कि गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गयी सरस्वती साधना योजना क्या है ? इस योजना को शुरू करने का गुजरात सरकार का क्या उद्देश्य है ? Saraswati Sadhana Yojana Gujarat को शुरू करने से छात्राओं को क्या लाभ प्राप्त होंगे ? इन सभी की जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें |

Overview of Saraswati Sadhana Yojana Gujarat

योजना का नामसरस्वती साधना योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी ?गुजरात सरकार के द्वारा
राज्यगुजरात
कब शुरू की गयी ?2019 में
लाभस्कूली छात्राओं को मुफ्त में साइकिल प्राप्त होगी
लाभार्थीराज्य की 9वीं कक्षा की अनुसूचित जाति की छात्राएँ
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
यह भी पढ़ें – स्वास्थ्य साथी योजना पश्चिम बंगाल 

 

गुजरात सरस्वती साधना योजना क्या है ?

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat  गुजरात सरकार के द्वारा 2019 में शुरू की गयी थी | गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई गुजरात सरस्वती साधना योजना एक महत्वपूर्ण और कल्याणकारी पहल है, जो छात्राओं को परिवहन का एक सुरक्षित और विश्वसनीय साधन प्रदान करती है और उनके बीच उच्च शिक्षा को बढ़ावा देती है। यह योजना को  गुजरात मुफ़्त साइकिल योजना के रूप में जाना जाता है |

यह योजना  विशेष रूप से 9वीं कक्षा में नामांकित अनुसूचित जाति और विकासशील जाति श्रेणियों की लड़कियों के लिए लक्षित है। Saraswati Sadhana Yojana Gujarat के तहत 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की लड़कियों को मुफ्त में  साइकिल प्रदान की जाती है |  इस योजना का कार्यान्वयन और देखरेख अनुसूचित जाति कल्याण निदेशालय द्वारा किया जाता है | गुजरात सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य छात्राओं के लिए घर से स्कूल तक आवागमन को सुरक्षित और आसान बनाना था |

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat योजना का उद्देश्य

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat को गुजरात सरकार के द्वारा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि, गुजरात में ऐसी कई लाख बालिकाएं हैं जो पढ़ाई करने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है और कई बालिकाएं ऐसी हैं जो घर के कामों में बिजी होने के कारण वह पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दे रही हैं। 

इसलिए गुजरात सरकार ने सरस्वती साधना योजना को शुरू किया है ताकि जो भी बालिकाएं पढ़ाई करने के लिए दूर से आ रही हैं, वह साइकिल के माध्यम से जल्द से जल्द स्कूल पहुँच सकें |

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat के लाभ

  • योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सरकार की तरफ से साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे। 
  • इस योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा में पढ़ रही अनुसूचित जाति की सभी बालिकाओं को सरकार की तरफ से साइकिल दिया जाएगा। 
  • छात्राओं को घर से स्कूल आने जाने में सुविधा प्राप्त होगी |
  • शिक्षा के प्रति रुचि रखने वाली सभी बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। 

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक छात्रा होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन करने वाली छात्रा गुजरात की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली छात्रा कक्षा 9वीं में पढ़ रही होनी चाहिए।
  • छात्रा की वार्षिक पारिवारिक आय होनी चाहिए:-
  • ग्रामीण क्षेत्र में 1,20,000/- रुपये।
  • शहरी क्षेत्र में 1,50,000/- रुपये।
  • Saraswati Sadhana Yojana Gujarat छात्रा अनुसूचित जाति या विकासशील जाति से संबंधित होनी चाहिए।

Saraswati Sadhana Yojana Gujarat Documents (जरुरी दस्तावेज)

  • निवास प्रमाण पत्र।
  • लड़की का आधार कार्ड।
  • माता-पिता का आधार कार्ड।
  • छात्रा का 9वीं कक्षा की आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता विवरण।

Saraswati Sadhana Yojana Online Apply

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • उसके बाद आपके योजना का होमपेज खुलकर आयेगा |
  • अब यहाँ पर आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारियाँ जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सही सही भरें |
  • उसके बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड कर दें |
  • अब सबमिट के विकल्प पर करके अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें |
  • अपने आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी | इस रसीद को अपने पास सुरक्षित कर लें |

FAQ

सरस्वती साधना योजना क्या है ?

सरस्वती साधना योजना गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना के तहत राज्य की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनुसूचित जाति की छात्राओं को गुजरात सरकार के द्वारा मुफ्त में साइकिल प्रदान की जाती है |

गुजरात सरकार के द्वारा सरस्वती साधना योजना को कब शुरू किया गया था ?

2019 में

गुजरात सरकार के द्वारा सरस्वती साधना को शुरू करने का उद्देश्य क्या है ?

गुजरात सरकार के द्वारा सरस्वती साधना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य उन छात्राओं के लिए है, जो की दूर दराज से आती है, जिससे की उन्हें आने जाने में सुविधा प्राप्त हो सकें

यह भी पढ़ें –

Home Page Click Here

Leave a Comment

x