govtkiyojna

किसानों को मिलेगी 15000 रूपये की सहायता: Rythu bharosa scheme Telangana 2024 Details

Rythu bharosa scheme Telangana

Rythu bharosa scheme Telangana

Rythu bharosa scheme Telangana – राज्य सरकारें समय समय पर किसानों के लिए बहुत सी योजनायें चलाती रहती हैं | और चुनाव के दौरान भी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किसानों से कई प्रकार की योजनाओं का वादा किया जाता है | ऐसे ही दिसम्बर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना की जनता से जीतने पर रायथू भरोसा योजना तेलंगाना को शुरू करने का भरोसा दिलाया था | और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बहुमत में आने के बाद Rythu bharosa scheme Telangana को शुरू कर दिया गया |

रायथू भरोसा योजना तेलंगाना के तहत छोटे, सीमान्त और किरायेदार किसानो को सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से Rythu bharosa scheme Telangana के बारे में विस्तार से जानते हैं, कि रायथू भरोसा योजना तेलंगाना क्या है ? इस योजना से किसानों को क्या लाभ प्राप्त होगा और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?

Short Notes of Rythu bharosa scheme Telangana

योजना का नाम रायथू भरोसा योजना तेलंगाना
किसने शुरू की ? तेलंगाना सरकार ने
राज्य तेलंगाना
उद्देश्य तेलंगाना के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभ छोटे व सीमान्त, किरायेदार किसानों  को 15000 रुपये और कृषि मजदूरों को 12000 रुपये और ₹500 बोनस |
लाभार्थी तेलंगाना के किसान
तेलंगाना कृषि विभाग वेबसाइट Click Here
आधिकारिक वेबसाइट जल्द शुरू होगी |

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना

रायथू भरोसा योजना तेलंगाना क्या है ?

तेलंगाना  सरकार भरोसा योजना तेलंगाना सरकार के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है | Rythu bharosa scheme Telangana के तहत तेलंगाना की सरकार राज्य के छोटे, सीमान्त, और किरायेदार किसानों  और खेतीहर किसान मजदूरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है |

Rythu bharosa scheme Telangana के तहत तेलंगाना सरकार छोटे और सीमान्त किसानों को 15000 रुपये वार्षिक और किरायेदार किसानों को भी 15000 रुपये वार्षिक (किरायेदार किसान वह किसान होते हैं, जो वार्षिक वेतन के बदले जमीन पट्टे पर लेते हैं) और इसके साथ ही खेतीहर किसान मजदूरों को 12000 रुपये वार्षिक तथा 500 रुपये वार्षिक बोनस प्रदान करती है |

रायथू भरोसा योजना तेलंगाना के उदेश्य

इस योजना का प्रमुख उदेश्य किसानों को वित्तीय सहायता  प्रदान कर उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित करना है | तथा वह अपनी खेती के लिए अच्छी खाद और कीटनाशक खरीद पायेंगे, जिसमें किसानों का बहुत अधिक खर्चा होता है | इससे किसानों की फसल की पैदावार में वृद्धि होगी | और उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा |

तेलंगाना रायथू भरोसा योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

महात्मा गांधी पेंशन योजना उत्तर प्रदेश

Rythu bharosa scheme Telangana Eligibility (पात्रता)

Rythu bharosa Scheme Telangana Documents (दस्तावेज)

हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना

तेलंगाना रायथू भरोसा योजना में आवेदन कैसे करें ?

तेलंगाना रायथू भरोसा योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

तेलंगाना सरकार के द्वारा इस योजना को हाल ही में शुरू की गयी है, अतः इसकी अधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गयी है | जैसे ही सरकार के द्वारा इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी की जाती है, वैसे ही हम इस लेख को अपडेट करके आपको सूचित कर देंगे | इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें |

FAQ

रायथू भरोसा योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है ?

तेलंगाना

तेलंगाना रायथू भरोसा योजना के लिए कौन कौन पात्र हैं ?

सभी छोटे और सीमांत किसानों, किरायेदार किसान (पट्टाधारी किसान) और खेत किसान मजदूर इस योजना के लिए पात्र हैं

Home Page Click Here
Exit mobile version