govtkiyojna

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024: किसानों में मिलेगी 3000 रुपये पेंशन | PMKMY- Online Apply (प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना)

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024 – Eligibility, Registration, Documents, Official Website, Apply Online PMKMY Status (पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, डाक्यूमेंट्स, आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस )

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024 के अंतर्गत हमारे देश के सभी छोटे और सीमांत जो किसान है, उन्हें बुढ़ापे में अच्छे ढंग से अपने जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा हर महीने पेंशन दी जाएगी। तो इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 31 मई 2019 को की गयी है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत भारत देश के छोटे और सीमांत जो किसान है, उनको 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने ₹3000 की पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। आइये इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि पीएम किसान मानधन योजना क्या है और इस योजना में कैसे आवेदन किया जाता है और इस योजना के लिए क्या पात्रता है। 

             Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024

Table of Contents

Overview of Pardhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
योजना शुरू की गयी ? केंद्र सरकार द्वारा
योजना कब शुरू की गयी ? 31 मई 2019 को
लाभार्थी देश के छोटे और सीमांत किसान
पेंशन 3000 रुपये प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट pmkmy.gov.in

यह भी पढ़ेंपीएम कुसुम योजना

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024:किसानों को मिलेगी 3000 रूपये पेंशन 

PMGKY योजना को किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए। किसान मानधन योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिनके पास दो हेक्टेयर या इससे कम खेती योग्य भूमि होगी। इस योजना के तहत किसान को 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जायेगी |जो कि सालाना 360000 रूपये होती हैं | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत अगर किसी भी लाभार्थी की किसी कारण वर्ष अगर मृत्यु हो जाती है। तो उस लाभार्थी की पत्नी को हर महीने 50 % पेंशन दी जायेगी, अर्थात हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।

किसान मानधन योजना 2024 का उद्देश्य।(Objective of Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार के द्वारा 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 रुपये की मासिक पेंशन देकर उनको बुढ़ापे में आर्थिक सहायता प्रदान करना ही किसान मानधन योजना का प्रमुख उद्देश्य है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 (PMKMY) के अंतर्गत के देश के किसानों को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना है और भूमिहीन किसानों को सशक्त बनाना है।पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाना है ताकि हर देश का किसान अपना विकास कर सके, अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके और वो मजबूत बन सके।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना प्रीमियम का भुगतान।

किसान मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले जो भी आवेदक हैं, उन्हें हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा। 18 साल की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने ₹55 हर महीने प्रीमियम का भुगतान करना होगा।और 40 वर्ष की उम्र वाले लाभार्थियों को ₹200 का प्रीमियम हर महीने भुगतान करना होगा, तभी वह इस योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्पूर के पूरी होने पर उठा सकते हैं।

पीएम किसान मानधन योजना की विशेषता यह है कि आप जितना भुगतान जमा करते हैं,उतना ही भुगतान सरकार भी करती हैं |जो भी किसान, किसान मानधन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए। उनका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।ताकि इस योजना के तहत जो भी पेंशन की राशि मिलती है वह पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना

Entry age specific monthly contribution Chart (मासिक योगदान चार्ट)

Entry Age (Yrs)
(A)
Superannuation Age
(B)
Member’s monthly contribution (Rs)
(C)
Central Govt’s monthly contribution (Rs)
(D)
Total monthly contribution (Rs)
(Total = C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के प्रमुख तथ्य।

यह भी पढ़ें – पीएम ड्रोन दीदी योजना 

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024 को बीच में छोड़ने पर

यदि कोई व्यक्ति मानधन योजना में शामिल होने की तारीख से 10 वर्ष से पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो उसके द्वारा योगदान का हिस्सा केवल उस पर देय ब्याज की बचत बैंक दर के साथ वापस किया जाएगा | अगर कोई व्यक्ति किसान पेंशन योजना में सामिल होने की तारीख से 10 वर्ष या इसके बाद ,लेकिन 60 वर्ष की उम्र से पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो उसके योगदान का हिस्सा केवल उस पर संचित ब्याज के साथ ही वापस किया जाएगा |

यदि कोई व्यक्ति PMKMY में नियमित रूप से योगदान कर रहा है लेकिन किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसका पति या पत्नी इस योजना में नियमित रूप से योगदान करके मानधन योजना को जारी रख सकता है या ऐसे ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए अंशदान के हिस्से को संचित ब्याज के साथ प्राप्त करके बाहर निकलने का हकदार होगा, जैसा कि वास्तव में पेंशन फंड द्वारा या उस पर बचत बैंक की ब्याज दर, जो भी अधिक हो, द्वारा अर्जित किया गया हो | सब्सक्राइबर और उसके पति या पत्नी की मृत्यु के बाद, कॉर्पस को वापस फंड में जमा किया जाएगा |

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Benefits

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2024 का लाभ किसे नहीं मिलेगा ?

मानधन योजना के लिए पात्रता।

किसान मानधन योजना के लिए दस्तावेज।

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana Online Registration (PMKMY-Online Apply)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

PMKMY Status Check

FAQ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को कितनी पेंशन मिलेगी ?

3000 रुपये प्रतिमाह

पीएम किसान मानधन योजना की पेंशन राशि कब मिलेगी ?

60 वर्ष की उम्र के बाद

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है ?

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा चलायी गयी एक पेंशन योजना है, जिसके तहत किसानों को हर महीने 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रूपये पेंशन दी जाती है |

 

Exit mobile version