govtkiyojna

10 लाख रूपये तक का लोन: PM Mudra Yojana Kya Hai | Mudra Loan kaise Milta Hai | PMMY

PM Mudra Yojana Kya Hai?

PM Mudra Yojana Kya Hai?

PM Mudra Yojana Kya Hai, Letest Update, Mudra Loan, Features, Interest Rate, Benefits, Eligibility, Apply Online, Mudra Card (मुद्रा लोन, विशेषताएँ, ब्याज दर, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, मुद्रा कार्ड)

PM Mudra Yojana Kya Hai – यह योजना प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा 2015 में  शुरू की गयी थी | इस योजना के तहत आप 5 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं | अगर आप  अपना कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं | या फिर आप पहले से ही अपना कोई छोटा बिजनेस चलाते हैं और उसको बड़ा बनाना चाहते हैं, तो इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि PM Mudra Yojana Kya Hai ? और Mudra Loan kaise Milta Hai?

Highlights of PM Mudra Yojana (PMMY) 

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
कब शुरू हुयी ? 2015 में
किसके द्वारा शुरू की गयी ? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा
लोन की राशि 5000 से 10 लाख रुपये तक
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/

यह भी पढ़ें – अंत्योदय अन्न योजना

PM Mudra Yojana Kya Hai?

पीएम मुद्रा योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है | छोटे बिजनेस जैसे मनुफैक्चरिंग, प्रोसेसिंग, व्यापार, सेवा के क्षेत्र में गैर कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले बिजनेस इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं |

इन सूक्ष्म बिज़नेस में छोटी मनुफैक्चरिंग यूनिट, सेवा क्षेत्र इकाइयों, दुकानदार फल व सब्जी के विक्रेता, ट्रक के ऑपरेटरों, खाद्य-सेवा इकाइयों, दुकानों की मरम्मत, मशीन के ऑपरेटरों, छोटे उद्योग, कारीगरों, खाद्य पदार्थों के रूप में चलने वाली लाखों बिजनेस कंपनियां शामिल हैं।

PM Mudra Yojana Letest Update

जनवरी 2024 के नवीनतम आंकड़ों से, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने कुल 49,908,304 ऋणों को मंजूरी देते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। स्वीकृत राशि 390,515.79 करोड़ रुपये है, जिसमें 383,128.65 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं, जो सूक्ष्म उद्यम विकास को बढ़ावा देने पर योजना के पर्याप्त प्रभाव को रेखांकित करते हैं |

PM Mudra Yojana के तहत निम्न संस्थायें लोन दे सकती हैं |

यह भी पढ़ें – आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना

पीएम मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को तीन भागों में बांटा गया है |

1. शिशु लोन – इसके अंतर्गत 50000 रुपये तक के लोन को कवर किया जाता है |

2. किशोर लोन – इसके अंतर्गत 50001 रुपये से 5 लाख रुपये तक लोन को कवर किया जाता है |

3. तरुण लोन – इस श्रेणी के अंतर्गत 500001 से 10 लाख तक के लोन को कवर किया जाता है |

प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना की विशेषताएँ

यह भी पढ़ें – पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना

PM Mudra Loan Interest Rate

सरकार द्वारा समय समय पर पीएम मुद्रा योजना की लोन की दरों में बदलाव किये जाते रहते हैं | और अलग अलग बैंकों में इसकी ब्याज दर अलग अलग होती है | अगर वर्तमान की बात करें तो 8.15 प्रतिशत सालाना या इससे ऊपर हो सकती है | लोन के ब्याज की दर लोन के अमाउंट के अनुसार अलग अलग हो सकती है |

Pm Mudra Yojana Benefits

PM Mudra Loan Eligibility (पात्रता)

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

PM Mudra Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को लोन कैसे मिलेगा ?

पीएम मुद्रा योजना महिलाओं को भी बिजनेस करने के लिए लोन की सुविधा प्रदान करती है, इसके लिए बैंक, एन बी एफ सी और माइक्रो फाइनेंस इंस्टिट्यूट महिलाओं को बिजनेस करने के लिए कोलैटरल फ्री बिजनेस लोन प्रदान करते हैं | महिलाएं भी 10 लाख तक का लोन ले सकती हैं | महिलाओं के लिए भी योग्यता और शर्ते भी वही हैं जो अन्य के लिए हैं |

मुद्रा कार्ड क्या है?

मुद्रा कार्ड एक तरह का डेबिट कार्ड है जो लोग मुद्रा लोनलेते हैं उनके लिए बिजनेस और वर्किंग कैपिटल सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक के द्वारा जारी किया जाता है | जब आपका मुद्रा लोन अप्रूव हो जाता है, तो बैंक के द्वारा उधारकर्ता के लिए एक मुद्रा लोन का अकाउंट को open करता है और एक डेबिट कार्ड भी उसके लिए जारी किया जाता है | अप्रूव किये गए लोन की राशि को बैंक सीधा अकाउंट में ट्रांसफर करती है | जिसे उधारकर्ता अपनी बिजनेस की जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं |

FAQ

पीएम मुद्रा योजना के तहत कितना लोन मिलता है ?

50000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन

PM Mudra Yojana को कब शुरू किया गया था ?

2015 में

PM Mudra Loan को कब तक चुकाया जा सकता है ?

12 महीने से 5 साल तक

Exit mobile version