PM Gati Shakti Yojana: 100 लाख करोड़ रुपये के राष्ट्रीय मास्टर प्लान से भारत बनेगा मजबूत |

PM Gati Shakti Yojana – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम गति शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया | यह योजना एक मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी का एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म है | यह योजना रेलवे, रोडवेज समेत 16 मंत्रालयों को एकीकृत करने की योजना तथा देश में चल रही कनेक्टिविटी परियोजनाओं को एक साथ कार्यान्वयन के लिए और एक साथ जोड़ने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म है |

इस योजना को विभिन्न प्रकार के आर्थिक क्षेत्रों को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है |आईये इस आर्टिकल के माध्यम से PM Gati Shakti Yojana के बारे में विस्तार से जानते हैं कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना कब शुरू हुयी ? और इस योजना का उद्देश्य क्या है ? और इस योजना से देश को क्या लाभ मिलेगा |

Highlights of PM Gati Shakti Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री गति शक्ति योजना
किसने शुरू की ?प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा
कब शुरू हुयीअक्टूबर 2021 में
उद्देश्यदेश के इंफ्कोरास्ट्रक्चर को मजबूत करना तथा लॉजिस्टिक्स को बेहतर करना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना

PM Gati Shakti Yojana Kya Hai ?

केंद्र सरकार के द्वारा देश की आर्थिक ब्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana की शुरुआत की गयी है |पीएम गति शक्ति योजना 100 लाख करोड़ रुपये का मल्टीलेवल कनेक्टिविटी का नेशनल मास्टर प्लान है |इस योजना के देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जाएगा और लॉजिस्टिक्स को बेहतर बनाया जाएगा | तथा देश के 16 मंत्रालयों के बीच में समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा देश में चल रहे सड़क, रेल, गैस, तेल के जैसे मंत्रालयों के प्रोजेक्ट्स को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जाएगा |

पीएम गति शक्ति योजना कब शुरू हुयी ?

PM Gati Shakti Yojana एक राष्ट्रीय मास्टरप्लान है | यह योजना 13 अक्टूबर 2021 को शुरू की गयी थी | तथा आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने 21 अक्टूबर 2021 को  PM Gati Shakti National Masterplan के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दे दी गयी थी |

पीएम गति शक्ति योजना में देश की अर्थव्यवस्था में सतत विकास के लिए 7 स्तम्भ शामिल हैं |

  • रेलवे
  • सड़कें
  • बंदरगाह
  • जलमार्ग
  • हवाई अड्डे
  • जन परिवहन
  • लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर

मनरेगा पशु शेड योजना

पीएम गति शक्ति योजना के उद्देश्य

पीएम गति शक्ति योजना में थलमार्ग, जलमार्ग, अंतर्देशीय जलमार्ग, बंदरगाह, उड़ान, आदि कई सारे विभिन्न मंत्रालय और राज्य सरकारों की बुनियादी ढांचा योजनायें शामिल की जायेंगी | इस योजना के माध्यम से कनेक्टिविटी में सुधार किया जाएगा, और भारत के आर्थिक क्षेत्रों जैसे कपड़ा, फार्मास्युटिकल क्लस्टर. रक्षा गलियारे, इलेक्ट्रॉनिक पार्क, औद्योगिक क्षेत्र, मछली पकड़ने के ब्यवसाय, कृषि क्षेत्र, आदि को शामिल किया जाएगा |

पीएम गति शक्ति योजना की विशेष बातें

  • इस योजना के माध्यम से जमीनी स्तर पर कार्य में तेजी लाना है तथा कार्य की लागत में कमी करना है |
  • पीएम गति शक्ति योजना के माध्यम से नए रोजगार को उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत सभी गाँवों में 4G कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा |
  • पीएम गति शक्ति योजना में 11 औद्योगिक गलियारे और 2 रक्षा गलियारों को स्थापित करना भी है |
  • इस योजना में गैस पाइपलाइन नेटवर्क में 17000 किलोमीटर की क्षमता जोड़ने की योजना बनाई जा रही है |
  • गति शक्ति योजना में 2024-25 के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की लम्बाई को 2 लाख किलोमीटर तक बढ़ाना है, 200 से अधिक नए हवाई अड्डे और हेलीपोर्ट और वाटर एयरड्रोम का भी निर्माण किया जाएगा |
  • इस योजना के माध्यम से देश के  विभिन्न प्रकार के औद्योगिक केन्द्रों को आपस में जोड़ने में भी सहायता प्राप्त होगी |

PM Gati Shakti Yojana के लाभ

  • पीएम शक्ति योजना योजना से पहले सड़क, रेल, तेल जैसी परियोजनाओं के लिए मैनुअली मंजूरी लेनी पड़ती थी, जिससे इसमें कई साल लग जाते थे |लेकिन प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के माध्यम से अब इन सभी परियोजनाओं को ऑनलाइन मंजूरी प्राप्त हो जायेगी |
  • इस योजना के तहत इन सभी के लिए एक डिजिटल पोर्टल बनाया गया है, जिसमें सभी विभाग एक साथ काम करेंगे |
  • प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत सभी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जायेगी, जिससे कागजी कार्यवाही लगभग समाप्त हो जायेंगी | और सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से समय की बचत भी होगी |
  • सभी कुछ ऑनलाइन होने से ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और भ्रष्टाचार की सम्भावना भी कम हो जायेगी |

मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना

पीएम गति शक्ति योजना में चुनौतियाँ

PM Gati Shakti Yojana में सबसे अधिक जो चुनौती रही है, वह है विभिन्न विभागों में आपस में समन्वय की कमी रही है | जैसे एक बार में अगर कोई सड़क बन जाती है, तो सड़क बन जाने के बाद अन्य विभाग जैसे गैस पाइपलाइन, पानी की पाइपलाइन आदि बिछाने के लिए सड़कों में फिर से खुदाई कर देती थी | जिससे की असुविधाएं भी होती थी और  इसमें बेकार का खर्च भी होता था और काम भी सही से नहीं हो पाता था | अतः इन सभी विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने के प्रयास भी किये गए, ताकि सभी प्रकार की पाइपलाइन, केबल आदि को एक साथ बिछाया जा सकें |

पीएम गति शक्ति योजना के परिणाम

पीएम गति शक्ति योजना के परिणाम अब धीरे धीरे सामने आ रहे हैं | मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत अभी तक बंदरगाहों और शिपिंग क्षेत्रों में कार्यान्वयन के लिए कुल मिलाकर 60900 करोड़ रुपये की 101 परियोजनाएं चल रही हैं और अप्रैल 2023 तक 8900 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं | 15340 करोड़ रुपये की 42 परियोजनाएँ विकास के अधीन हैं | और 33 परियोजनाएँ जो कि 36640 करोड़ रुपये की हैं, वह कार्यान्वयन के अधीन हैं |

FAQ

पीएम गति शक्ति योजना को कब शुरू किया गया था ?

अक्टूबर 2021 में

पीएम गतिशक्ति योजना क्या है ?

पीएम शक्ति योजना एक 100 लाख करोड़ रुपये की मल्टीलेवल कनेक्टिविटी नेशनल मास्टर प्लान है | जो की देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाएगा और लॉजिस्टिक

Home Page Click Here

Leave a Comment

x