govtkiyojna

1000 से 1500 रुपये प्रतिमाह | PM Daksh Yojana 2024 Apply Online| Courses List

PM Daksh Yojana 2024 Apply Online

PM Daksh Yojana 2024 Apply Online

PM Daksh Yojana 2024 Apply Online, बजट आबंटन, प्रशिक्षण की अवधि, कोर्से लिस्ट, विशेषताएँ, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, ट्रेनिंग प्रोग्राम सूची, आधिकारिक वेबसाइट (Budget, Training time, Courses List, Features, Benefits, Eligibility, Apply Online, Training Programme List, Official Website)

PM Daksh Yojana 2024 Apply Online – पीएम दक्ष योजना सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है | सरकार के द्वारा यह योजना रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं |

इसके माध्यम से प्रशिक्षण को पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा | विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करके उम्मीदवार के लिए रोजगार के नए अवसरों के दरवाजे भी खुलेंगे | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि PM Daksh Yojana 2024 क्या है ? इस योजना के लिए पात्रता क्या है? और इस योजना में Online आवेदन कैसे किया जाता है ?

Short Notes of PM Daksh Yojana 2024 Apply Online  

योजना का नाम पीएम दक्ष योजना (Pradhan Mantri Dakshata Aur Kushalta sampan Hitgrahi)
योजना शुरू की ? केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने
योजना का उद्देश्य सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार उत्पन्न करना
लाभार्थी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारी
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmdaksh.dosje.gov.in

पीएम यशस्वी योजना: कक्षा वीं और 10वीं के छात्रों को 75000 से 125000 रुपये तक छात्रवृति

PM Daksh Yojana Kya Hai?

PM Daksh Yojana को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता सम्पन्न हितग्राही योजना के नाम से जाना जाता है | 5 अगस्त 2021 को पीएम दक्ष योजना के पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन को शुरू किया गया है | इस योजना के माध्यम से लगभग 50000 युवाओं को लाभ दिया जायेगा |

PM Daksh Yojana के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है | सभी लाभार्थियों को अल्पकालिक, दीर्घकालिक प्रशिक्षण, अप स्किल्स / री स्किल्स और उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कराया जायेगा |

जितने भी लोगों की प्रशिक्षण लेते समय उपस्तिथि 80 % या उससे अधिक होगी | उसे 1000 से लेकर 3000 तक की राशि स्टाइपेंड एवं वेतन मुआवजे के रूप में प्रदान की जायेगी | प्रशिक्षण को पूरा करने पर प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा और मूल्यांकन करने पर इन्हें प्लेसमेंट भी दी जायेगी |

पीएम दक्ष योजना के लिए बजट आबंटन

सरकार के द्वारा पीएम दक्ष योजना के लिए 2023-24 से 2025-26 तक 286.42 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया है |

प्रधानमंत्री दक्ष योजना के तहत प्रशिक्षण की समयावधि

PM Daksh Yojana Courses List

प्रधानमंत्री जन मन योजना: 24000 करोड़ रुपये का बजट

PM Daksh Yojana के लिए लाभ एवं विशेषताएँ

PM Daksh Yojana के लिए पात्रता  (Eligibility)

PM Daksh Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

पीएम उन्नति योजना: 10000 करोड़ रुपये का बजट

PM Daksh Yojana के लिए Online Apply कैसे करें ?

PM Daksh Yojana के तहत Training Programme की सूची देखने की प्रक्रिया

FAQ

पीएम दक्ष योजना के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए ?

18 से 45 वर्ष

पीएम दक्ष योजना के लिए सरकार द्वारा कितना बजट आबंटित किया गया है ?

286.42 करोड़

HOME PAGE CLICK HERE
Exit mobile version