प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2023,ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट,हेल्पलाइन नंबर, रजिस्ट्रेशन,पात्रता,लाभ,सब्सिडी,लाभार्थी ,जरुरी दस्तावेज, विशेषताएँ (PM Awas Yojana 2023, Apply Online and Offline, Official Website, Helpline Number, Registration, Eligibility, Benefit, Subsidy, Beneficiary, Important Document)
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 – क्या आपको पता है पिछले 8 सालों में 4 करोड़ ग्रामीण और अर्बन फैमिलीज़ में से 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया गया है | अगर आपके पास भी अपना मकान नहीं है, या फिर आपका कच्चा मकान है तो यह प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 आपके लिए है | आप अपने जरुरी दस्तावेज जमा करके पीएम आवास योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं |
यह योजना उन सबके लिए है जिनके पास कच्चे मकान हैं या फिर मकान नहीं है, चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे हो या फिर गरीबी रेखा से उपर | इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह योजना 2024 तक ही वैध है | तो आईये जानते हैं की प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 क्या है और कैसे आप प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2023 |
योजना शुरू किसने की | केंद्र सरकार द्वारा (प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा) |
योजना शुरू कब हुई | 25 जून 2015 |
योजन का उदेश्य | जिन भी लोगों के पास घर नहीं है या फिर कच्चे मकान है, उन्हें घर दिलाना |
योजना से लाभ | सबके पास पक्का घर |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | PMAY-HFA(Urban) (pmaymis.gov.in) |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 क्या है ? (What is PM Awas Yojana?)
पीएम आवास योजना (PMAY)2023 भारत सरकार की सरकारी होम लोन योजना है, जिसे भारत सरकार द्वारा 25 जून 2015 में शुरू किया गया था | पीएम आवास योजना के तहत, जिनके पास भी घर नहीं है,या फिर जिसके पास कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के घर दिलवाना |सरकार उन्हें वित्तीय सहायता देकर, उनके लिए घर का निर्माण करवा रही है ,जिससे कि वह लोग अच्छा जीवनयापन कर सकें |
पीएम आवास योजना सरकार की घर बनाने के लिए कम कीमत पर लोन दिलाने वाली सरकारी योजना है |इस योजना में ब्याज में सब्सिडी मिलती है तथा लोन चुकाने के लिए 20 साल का समय दिया जाता है |प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ BPL कार्ड धारक वाले ब्यक्ति ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना का उदेश्य व लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 का मुख्य उदेश्य साल 2024 तक जितने भी लोग भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और उनके पास मकान नहीं है, उनके पास अपना पक्का घर हो | ताकि उन्हें रहने के लिए छत मिल सकें | पीएम आवास योजना 2023 का लाभ गरीबी रेखा से नीचे तथा उपर रहने वाले दोनों परिवार उठा सकते हैं | इस योजना का बजट 79000 करोड़ रुपये है |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना के लिए पात्रता
- वह भारत नागरिक हो |
- जिसके पास भी रहने के लिए घर न हो या फिर कच्चा मकान हो |
- लाभार्थी के पास पक्का घर नहीं होना चाहिए |
- लाभार्थी अन्य प्रकार की किसी आवासीय योजना का लाभ न उठा रहा हो |
- आवेदक की उम्र 18 साल से उपर नहीं होनी चाहिए |
- आवेदक व आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के पास देश के किसी भी कोने में पक्का मकान नहीं होना चाहिए |
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): ₹ 3,00,000 तक की वार्षिक आय वाले परिवार।
- निम्न आय वर्ग (LIG): ₹ 3,00,001 और ₹ 6,00,000 के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
- मध्यम आय समूह -1 (MIG-1): ₹ 6,00,001 और ₹ 12,00,000 के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
- मध्यम आय समूह -2 (MIG -2): 12,00,001 और ₹ 18,00,000 के बीच वार्षिक आय वाले परिवार।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 के लिए जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- फ़ोन नंबर
- जाति प्रमाण पत्र |
- आवेदक का address proof |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो |
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (जिस पर आपको सब्सिडी मिलेगी)
- पैन कार्ड या वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस |
- अल्पसंख्यक समुदाय का प्रमाण (यदि आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है)
- EWS सर्टिफिकेट, LIG सर्टिफिकेट, MIG सर्टिफिकेट (जैसा लागू हो) |
- शपथ पत्र, जिस पर यह लिखा हो कि भारत के अंदर आपका कोई भी घर या पक्का घर नहीं है |
पीएम आवास योजना 2023 के तहत सब्सिडी कितनी मिलेगी |
पीएम आवास योजना के तहत सब्सिडी को चार भागों में विभाजित किया गया है |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | निम्न आय वर्ग (LIG) | मध्यम आय वर्ग – 1 (MIG-1) | मध्यम आय वर्ग -2 (MIG 2) |
इसके अंदर अगर आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये है तो आपको 6 लाख का लोन मिल सकता है और 6.5 की सब्सिडी पर मिल जाता है| | इसके अंदर अगर आपकी सालाना आय 3 लाख रुपये है तो आपको 6 लाख का लोन मिल सकता है और 6.5 की सब्सिडी पर मिल जाता है| | इसके अंदर अगर आपकी आय 6 से 12 लाख रुपये है तो आपको 9 लाख रुपये का लोन 4 % की सब्सिडी पर मिल जाता है | | इसके अंदर अगर आपकी आय 12 से 18 लाख रुपये है तो आपको 12 लाख का लोन मिल जाता है वो भी 3 % की सब्सिडी पर | |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया |
- पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद citizen assessment पर click करना होगा |उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर authentication करना होगा और उसके बाद submit पर click कर देना है |
- उसके बाद आपके सामने एक application form खुलेगा, उस पर आपको सारी basic detail को step by step सही सही भर देनी है |
- उसके बाद Capcha भरकर सारी जानकारी save कर लेनी है |इसके बाद आपकी screen पर एक एप्लीकेशन नंबर आयेगा,जिसे आप भविष्य के लिए save कर सकते हैं | इसके बाद आपका आवेदन complete हो जाएगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया |
- पीएम आवास योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट से application form को download कर लेना है |
- उसके बाद आपको यह application form को भर लेना है |
- उसके बाद आपको एक सक्षम अधिकारी से NOC लेनी होगी, उसके बाद एक शपथ पत्र बनाना होगा, जिस पर यह लिखा होगा की भारत के अंदर आपका कोई भी घर नहीं है |
- अपने जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने निकटवर्ती CSC सेन्टर या फाइनेंसियल संस्थान / बैंक में अपना एप्लीकेशन form को जमा करें
- ग्रामीण क्षेत्रों या पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अपने ग्राम प्रधान या पंचायत समिति से सम्पर्क करें |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना के लिए आवेदन फार्म कैसे डाउनलोड करें ?
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा |
- होम पेज खुलने के बाद citizen assessment पर click करना होगा
- उसके बाद print assessment के विकल्प पर click करें
- उसके बाद मूल्यांकन आईडी, बाय नेम,मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प पर click करें
- जिस भी विकल्प पर click किया उस पर सही जानकारी भरें
- उसके बाद print पर click करें और फॉर्म का print आउट निकाल लें |
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)2023 योजना का स्टेटस कैसे चेक करें |
- आवेदन के स्थिति देखने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है |
- उसके बाद citizen assesment पर click कर लेना है |
- और उसके बाद track your assessment status पर click करना है |
- और इससे आप अपना status चेक कर सकते हैं |
FAQ
पीएम आवास योजना (PMAY) कब शुरू की गयी थी ?
यह योजना 25 जून 2015 को शुरू की गयी थी |
पीएम आवास योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?
जिनके पास भी घर नहीं है या कच्चा घर है, उन सबके पास पक्का घर हो |
प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
https://pmaymis.gov.in
क्या पीएम आवास योजना सिर्फ BPL कार्ड धारकों के लिए है ?
नहीं, इस योजना में जिनके पास भी घर नहीं है या फिर कच्चा घर है,चाहे वह गरीबी रेखा से नीचे हो या फिर गरीबी रेखा से उपर, दोनों आवेदन कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें –
PM Solar Rooftop Yojana 2023; Online Apply कैसे करें,सरकार दे रही है सब्सिडी |