Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024, उद्देश्य, लोन, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, बैंक लॉग इन, एप्लीकेशन चयन प्रक्रिया (Objective, Loan, Benefits, Eligibility, Document, Registration, Apply Online, Bank Log in, Application Selection Process)
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 – उत्तराखंड राज्य का भौगोलिक स्तिथि अधिकतर पर्वतीय है | पर्वतीय होने के कारण यहाँ रहने वाले निवासियों एवं किसानों को रोजगार/प्रबंधन के उचित साधन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और किसान अपनी भूमि का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाते हैं जिसके कारण खेती बंजर हो रही है।
इसी बंजर पड़ी भूमि को लीज पर लेकर सरकार मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत सौर उर्जा संयंत्र स्थापित करेगी | तथा इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करेगी | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 क्या है | इस योजना के उद्देश्य क्या हैं ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है |
Overview of Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 Uttarakhand
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना |
योजना शुरू की ? | उत्तराखंड सरकार |
राज्य | उत्तराखंड |
उद्देश्य | उत्तराखंड के बेरोजगार नागरिकों को सोलर उर्जा स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना |
लाभार्थी | उत्तराखंड के नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://msy.uk.gov.in/ |
यह भी पढ़ें – Maharashtra Stamp Duty Abhay Yojana 2024
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 Uttarakhand
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना के तहत उत्तराखंड के छोटे और सीमान्त किसान व बेरोजगार नागरिक अपनी बंजर पड़ी जमीन पर उत्तराखंड सरकार के सहयोग से 25 किलोवाट तक सोलर प्लांट लगा सकता है | तथा इससे जो भी बिजली उत्पन्न होगी, उसे UPCL को बेचकर अपने लिए आय के स्रोत पैदा कर सकता है | इससे दूर दराज के गावों में बिजली की समस्या भी हल होगी और बेरोजगार नागरिकों को के लिए आय के स्रोत भी खुलेंगे | इस स्वरोजगार से उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या भी हल होगी |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के उदेश्य (Objective)
- इस योजना का प्रमुख उदेश्य नये युवा उद्यमियों, कोविड-19 के कारण राज्य में वापिस लौटे उत्तराखंड के प्रवासियों तथा छोटे एवं सीमांत किसानों को स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है |
- उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे जो लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं,उन्हें रोकना |
- कृषि भूमी जो बंजर होती जा रही है, उस पर सोलर प्लांट लगाकर आय के स्रोत को उत्पन्न करना है |
- राज्य में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना एवं आरपीओ की पूर्ति सुनिश्चित करना
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के तहत सोलर प्लांट लगाने के साथ-साथ उस भूमि पर गौ पालन तथा फल, सब्जी एवं जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर आय के अतिरिक्त स्रोत उत्पन्न किये जा सकते हैं |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के मुख्य तथ्य
- यह योजना पूरे राज्य में लागू होगी |
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के तहत 20/25/50/100/200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की अनुमति होगी |
- इस सौर योजना के तहत पात्र व्यक्ति (राज्य के स्थायी निवासी) अपनी निजी भूमि पर या फिर पट्टे पर भूमि लेकर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकता है |
- यह योजना उत्तराखंड नवीकरणीय विकास एजेंसी (यूआरईडीए) और यूपीसीएल, उद्योग/एमएसएमई और उत्तराखंड राज्य/जिला सहकारी द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत इच्छुक पात्र व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें – Odisha LABHA Yojana 2024
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के लिए लोन
- इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य/जिला सहकारी बैंकों द्वारा चयनित लाभार्थियों को 8% ब्याज दर पर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
- आवेदक को 30 प्रतिशत मार्जिन मनी स्वयं से देनी होगी और 70 प्रतिशत लोन उत्तराखंड राज्य/जिला सहकारी बैंकों से ले पायेंगे
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के तहत इस लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय दिया जायेगा
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के मैदानी जिलों के लिए 30% मार्जिन मनी दिया जाएगा और पहाड़ी क्षेत्रों में 25% ही मार्जिन मनी देना होगा |
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 Benefits
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के तहत सौर उर्जा संयत्र लगाने पर नागरिकों को 10 से 15 हजार रुपये तक आय का साधन प्राप्त होगा |
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के तहत राज्य के 10 हजार से अधिक नागरिकों को रोजगार दिया जायेगा |
- इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन एवं संयंत्र स्थापित की जाने वाली भूमि पर स्थानीय सब्जियां एवं जड़ी-बूटियां उगाने के लिए नियमानुसार बीज एवं अन्य लाभ संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे संबंधित लाभार्थियों को सुविधा होगी।
- उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा 70 प्रतिशत लोन 8 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा।
- योजना के अंतगर्त मिलने वाले लोन को चुकाने का समय 15 वर्ष का होगा।
- योजना के द्वारा उम्मीदवार आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगा |
Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 Eligibility
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 मे सिर्फ उत्तराखंड के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं |
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार के तहत राज्य के 18 वर्ष से अधिक उम्र के उद्यमशील युवा, ग्रामीण बेरोजगार और किसान भाग लेंगे। योजना में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं है |
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति एक (1) सौर उर्जा संयत्र संयंत्र (20/25/50/100/200 किलोवाट) के लिए आवेदन कर सकता है |
- सौर स्वरोजगार योजना में आवेदन करने वाले आवेदक से आवेदन के साथ साथ एक शपथ पत्र भी लिया जायेगा कि आवेदक के परिवार के किसी अन्य सदस्य ने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है |
यह भी पढ़ें – Mukhyamantri Gram Gadi Yojana 2024
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Saur Swarojagar Yojana 2024 Uttarakhand Registration
- सबसे पहले मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- अब होमपेज पर Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana (MSSY) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद अगले पेज पर Registration पर क्लिक करें |
- अब यहाँ पर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता ध्यानपूर्वक भरें और Capcha Code भरकर Sign up कर लें |
- अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है |
How to Apply Online Mukhyamantri Saur Swarojagar Yojana 2024 Uttarakhand ?
- सबसे पहले मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- अब होमपेज पर Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana (MSSY) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- उसके बाद Apply For Scheme पर क्लिक करें |
- अब आप Log in पेज पर अपनी Email ID और Password और Capcha Code भरकर Login कर लें |
- इसके बाद Log in Dashboard पर एप्लीकेशन फॉर्म वाले विकल्प पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लें |
- पूरा विवरण भरने के बाद Capcha Code भरके अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें |
यह भी पढ़ें – Mukhyamantri Rajshri Yojana
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 में विभाग / बैंक Login कैसे करें ?
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
- अब होमपेज पर Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana (MSSY) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अगले पेज पर आपको Login as वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यहाँ पर Department ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने Department (विभाग) Login खुल जायेगा | अब ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर login कर सकते हैं |
Application/Selection Process For The Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana Uttarakahnd (MSSY)
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के लिए उरेडा द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित MSY-MSME ऑनलाइन पोर्टल (https://msy.uk.gov.in) पर आवेदन आमंत्रित/प्राप्त किये जायेंगे।
- यहाँ पर आवेदन के साथ प्रत्येक लाभार्थी को 50/100 किलोवाट के लिए 2000.00 रुपये तथा 200 किलोवाट के लिए 5000.00 रुपये आवेदन शुल्क (जीएसटी सहित) जमा करना होगा।
- प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच हेतु प्रत्येक जिले में ‘तकनीकी समिति’ का गठन किया जायेगा।
- जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा तकनीकी रूप से उपयुक्त पाये गये आवेदकों को परियोजना का आवंटन किया जायेगा |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2024 के लिए तकनीकी मानक
- Mukhyamantri Saur Swarojgar Yojana 2024 के तहत 20/25/50/100/200 किलोवाट क्षमता के सोलर उर्जा संयंत्र लगाये जायेंगे | 50 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए 750-1000 वर्ग मीटर जमीन, 100 किलोवाट क्षमता के लिए 1500-2000 वर्ग मीटर जमीन और 200 किलोवाट क्षमता के लिए 3000-4000 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी |
- 50/100/200 किलोवाट क्षमता का प्लांट स्थापित करने पर 50 हजार रुपये प्रति किलोवाट की दर से कुल 25/50/100 लाख रुपये का व्यय अनुमानित है। उपरोक्त प्रति किलोवाट दरें 20/25 किलोवाट के नये संयंत्रों के लिए भी स्वीकार्य होंगी
- उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सूर्य की रोशनी की उपलब्धता के आधार पर 50/100/200 किलोवाट क्षमता के सोलर उर्जा संयंत्रों से हर साल कुल 76000 / 152000 / 304000 यूनिट का उत्पादन किया जाएगा। साल भर में लगभग 1520 यूनिट प्रति किलोवाट की दर से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है
- इस योजना के तहत स्थापित किये जाने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित बिजली को यूपीसीएल द्वारा 25 वर्षों की अवधि के लिए माननीय उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा, जिसके लिए यूपीसीएल लाभार्थी के साथ बिजली खरीद समझौता करेगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवंटित परियोजना से उत्पादित बिजली हेतु यूपीसीएल द्वारा खरीदी गई बिजली का भुगतान यूपीसीएल द्वारासंबंधित लाभार्थी के बैंक खाते में किया जाएगा |
- माननीय उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा माह मार्च, 2026 तक दरें रू0 4.64 प्रति यूनिट निर्धारित की गई हैं।.
- इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को यूपीसीएल की तकनीकी-व्यवहार्यता रिपोर्ट (टीएफआर) और उपलब्ध भूमि के आधार पर अनुमति दी जाएगी।
- यूपीसीएल बिजली खरीदने के लिए संबंधित लाभार्थी के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) करेगा
- मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत आवंटित परियोजना से उत्पन्न बिजली को यूपीसीएल द्वारा 25 वर्षों तक माननीय उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित दरों पर क्रय किया जायेगा।
- उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा कितने प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा
- इस योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक द्वारा 8 प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा |
- उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन चुकाने के लिए कितने वर्ष का समय दिया जायेगा |
- उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय दिया जायेगा |
FAQ
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा कितने प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा ?
इस योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक द्वारा 8 प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा |
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन चुकाने के लिए कितने वर्ष का समय दिया जायेगा ?
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना के अंतगर्त सहकारी बैंक द्वारा लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय दिया जायेगा |