मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023: Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana | आवेदन,लाभ,पात्रता व PDF फॉर्म

 Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना क्या है ?, आवेदन, लाभ, पात्रता, PDF फॉर्म, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी, आवेदन फार्म डाउनलोड,ऑनलाइन फार्म डाउनलोड,रजिस्ट्रेशन,महत्वपूर्ण दस्तावेज (Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Uttarakhand 2023, What is  Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana, Apply,Benefit, Eligibility, PDF Form, Helpline Number, apply form download, Online Form Download, Registration, Important Documents)

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023 (Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana) उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गयी एक महवपूर्ण योजना है | मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना 2023  का शुभारंभ पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किया गया है | मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा की गयी थी, उन्होंने इस योजना का नाम सौभाग्यवती योजना रखा था |लेकिन उद्घाटन करने से पूर्व ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा |

उनके बाद बने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कर दिया गया, लेकिन उनको भी पद छोड़ना पड़ा | उनके बाद  पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रदेश की कमान संभाली और कमान सँभालते ही 17 जुलाई 2021 को अपने कैम्प कार्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य व अन्य नेताओं की उपस्तिथि में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ कर दिया गया | इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को महालक्ष्मी किट  उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके अन्दर वह सब सामान होगा, जो कि महिलाओं और शिशुओं को प्रसव के दौरान चाहिए होता है |

Table of Contents

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023 (Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana) की संक्षिप्त में जानकारी (Short Notes of mukhyamntri mahalaxmi yojana)

योजना का नाममुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड
योजना को शुरू किसके द्वारा किया गयाउत्तराखण्ड सरकार
योजना की शुरुआत की गयी17 जुलाई 2021
विभागमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग
योजना का उदेश्यराज्य की महिलाओं और उसके शिशुओं को महालक्ष्मी किट प्रदान कर कुपोषण से बचाना |
लाभराज्य की महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान करना, जिसके अंदर प्रसव के दौरान जरूरत का सारा सामान
लाभार्थीराज्य की महिलायें
हेल्पलाइन नंबर0135-277 5814
ई-मेलdir.icds.ua@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइटClick Here 

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना क्या है ? (What is mukhyamantri mahalaxmi Yojana?)

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिलाओं को प्रसव के दौरान सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए माँ और नवजात शिशु के लिए महालक्ष्मी किट उपलब्ध करायेगी |इस किट के अन्दर सूखे मेंवे, कपड़े, तेल,साबुन आदि प्राप्त होंगे | जिसका उपयोग करके राज्य की महिलाएं अपने और शिशु बालिका की जरूरतों को पूरा कर सकेंगी | यह महालक्ष्मी किट गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और नवजात बालिकाओं को पहली 2 लड़कियों या जुड़वा लड़कियों के पैदा होने पर दी जायेगी |

इस योजना के शुरू होने के पहले दिन ही 16000 महिलाओं को लाभान्वित किया गया |इस योजना से लाभान्वित होने पर राज्य की महिलाएं और कन्या शिशु अपने आपको सशक्त बना पायेंगे |मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर सम्पर्क करके पंजीकरण करना पड़ेगा |

इस योजना के अंतर्गत अगर किसी भी परिवार में बेटी का जन्म होता है तो उसे मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का अंतर्गत एक किट दी जायेगी, जिसमे 3000 रुपये की माँ और बेटी के लिए अलग अलग सामग्री रखी जायेगी |मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड के अंतर्गत दी जाने वाली महालक्ष्मी किट पहली दो बालिकाओं के पैदा होने पर एक – एक किट और अगर जुड़वा लड़की का जन्म होता है तो एक किट माँ के लिए और एक किट नवजात कन्या के लिए उपलब्ध करायी जायेगी |

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana के अंतर्गत गर्भवती महिला किट में आइटम

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला को निम्नलिखित आइटम किट के अन्दर प्रदान की जायेंगी |

1. 250 ग्राम बादाम /अखरोट /सुखी खुमानी
2. 500 ग्राम छुआरा
3. 1(एक) गर्म शाल
4. 1(एक) स्कार्फ (कॉटन)
5. 1(एक) तौलिया (बड़ा साईज)
6. 2 (दो) जोड़ी मौजें
7. 2 (दो) पैकेट नैपकिन
8. 2 (दो) जोड़ी बेडशीट
9. 1 (एक) नेलकटर
10. 200 मिली हैण्डवाश
11. तेल सरसों / नारियल / चुलू / तिल
12. 2 (दो) नहाने का साबुन
13. 2 (दो ) कपड़े धोने का सामान

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana के अंतर्गत नवजात शिशु के किट में आइटम

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत नवजात शिशु को निम्नलिखित आइटम किट के अन्दर प्रदान की जायेंगी |

1. 2 (दो) जोड़ी गर्म कपड़े
2. गर्म टोपी
3. जुराब
4. बेबी साबुन (2 या 3)
5. 1(एक) बेबी पाउडर
6. 1(एक) बेबी तौलिया (कॉटन)
7. 1 रबर शीट
8. बेबी ब्लैंकेट (1 या 2)
9. 1 (एक) पैकेट डाइपर (10 पीस)
10. 1 (एक) नैपकिन कॉटन (12 पीस)

Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana के उदेश्य

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का मुख्य उदेश्य है प्रसव के समय गर्भवती महिला और नवजात शिशु बालिका को जरूरत की सुविधाएँ उपलब्ध करवाना |
  • इस योजना का उदेश्य है कि प्रसव के समय और उसके बाद जच्चा और बच्चा की देखभाल में कोई कमी न रह पायें ताकि उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़ें |
  • राज्य में लिंगानुपात को कम किया जा सकें |
  • राज्य की महिलाएं और शिशु बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकें |
  • महालक्ष्मी योजना की शुरुआत उत्तराखण्ड सरकार ने अपने राज्य की बेटियों के लिए लोगों की दोहरी मानसिकता को ख़त्म करने के लिए बनाया है |
  • महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड सरकार जन्म के बाद बेटियों को प्रोत्साहित करने तथा माँ के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए सुरक्षा कवच प्रदान करेगी |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड से मिलने वाले लाभ (UK Mahalaxmi Yojana Benefits)

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ राज्य की महिलाओं व नवजात शिशुओं को प्रसव के दौरान दिया जाएगा |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रसव के बाद माँ व शिशुओं को एक महालक्ष्मी किट उपलब्ध करायी जायेगी |
  • महालक्ष्मी किट के अन्दर जरूरत का सारा सामान उपलब्ध होता है,जो की माँ व शिशु को प्रसव के दौरान चाहिए होता है |
  • महालक्ष्मी किट के अंदर माँ और शिशु बालिका का पोषण तथा स्वच्छता का सामान होता है |
  • बालिकाओं के जन्म पर उन्हें एक एक महालक्ष्मी किट उपलब्ध करायी जायेगी |
  • अगर जुड़वा बालिका का जन्म होता है तो माँ व शिशु बालिकाओं को अलग अलग महालक्ष्मी किट उपलब्ध करायी जायेगी |
  • लिंगानुपात में कमी आएगी |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं |

उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की विशेषताएँ (UK Mahalaxmi Yojana Features)

  • महालक्ष्मी योजना का शुरू करने का उदेश्य है की महिलाओं को सशक्त बनाया जा सकें |
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है,जिससे की महिलाओं को किसी के उपर निर्भर न रहना पड़ें |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का उदेश्य है की प्रदेश से लिंगानुपात को कम किया जा सकें |
  • इस योजना के अंतर्गत महिला और शिशु बालिका को महालक्ष्मी किट दी जाती है,ताकि उन्हें प्रसव के बाद किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें |
  • अगर किसी महिला की दो बालिकाएं होती हैं तो उन्हें अलग अलग महालक्ष्मी किट प्रदान की जायेगी |
  • अगर किसी महिला के जुड़वा बच्चे होते हैं तो महिला को एक किट व बालिकाओं को अलग अलग महालक्ष्मी किट उपलब्ध करायी जायेगी |
  • इस योजना के आवेदन फार्म के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर संपर्क करें |
  • महालक्ष्मी किट के अंदर 3000 रूपये तक की सामग्री माँ और बेटी के लिए अलग अलग रखी जायेगी |

 Mukhyamantri Mahalaxmi Yojana Eligibility

 

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड में आवेदन करने वाली महिला उत्तराखण्ड राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
  • जो भी महिला इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, उसकी पारिवारिक आय 6000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ सिर्फ गर्भवती महिला (शिशु को जन्म देने वाली महिला ) को दिया जायेगा |
  • इस योजना में जो भी महिला आवेदन करना चाहती है उसे शिशु को जन्म देने के 6 महीने पहले आवेदन करना होगा |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड का लाभ पहले दो शिशु के जन्म के समय माँ और नवजात शिशु को मिलेगा |
  • इस योजना का लाभ उठाने वाली महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)

  • उत्तराखण्ड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • गर्भवती महिला की आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या 10th मार्कशीट)
  • आशा के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • संस्थागत / हॉस्पिटल प्रसव प्रमाण पत्र
  • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाते का विवरण

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आपको आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर सम्पर्क करना होगा |
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र आपको सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मिल जायेंगे |
  • आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आशा कार्यकर्ता से महालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र की मांग करें तथा आवेदन फार्म को भरने में उनसे सहायता ले|
  • महालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्र को भरने से पहले ध्यानपूर्वक सही से पढ़ लें |
  • उसके बाद आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें |
  • आवेदन पत्र के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को सही से संलग्न कर लें |
  • आवेदन पत्र को अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर ही जमा कर दें |
  • महालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्रों को सभी दस्तावेजों के साथ आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इससे सम्बंधित विभाग महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को भेज दिए जायेंगे |
  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सभी महालक्ष्मी योजना के आवेदन पत्रों एवं दस्तावेजों की सही से जांच व सत्यापन किया जाएगा |
  • महालक्ष्मी योजना के सभी आवेदन पत्रों एवं दस्तावेजों की जांच तथा सत्यापन कर लेने के बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों द्वारा जो भी जांच में पात्र महिला हैं उन सभी की एक सूची बनायी जायेगी |
  • उसके बाद सभी पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत महालक्ष्मी किट का वितरण किया जाएगा |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड में जो भी महिला ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं, तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि सरकार द्वारा इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी नहीं दी गयी है | जैसे ही इस योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी दी जायेगी, वैसे ही हम इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी अपने लेख के माध्यम से देंगे |इस योजना से सम्बंधित अगर कोई भी कठिनाई आती है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं |

FAQ

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखंड की शुरुआत कब और किसके द्वारा हुई थी ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 जुलाई 2021को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया था |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए महिला की पारिवारिक आय कितनी होने चाहिए ?

जो भी महिला मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहती है उसकी पारिवारिक आय 6000 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना उत्तराखण्ड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार द्वारा महिलाओं को प्रसव के दौरान सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए माँ व शिशु को महालक्ष्मी किट दी जाती है, जिसके अंदर माँ व शिशु की जरूरत का सामान होता है |

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र कहाँ से मिलेंगे ?

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें –

ओडिशा मिशन शक्ति स्कूटर योजना 2023:महिलाओं को मिलेगा स्कूटर | (Mission shakti scooter yojana in hindi)

अटल पेंशन योजना 2023:जानिये पूरी जानकारी (Atal pension yojana scheme details)

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) 2023 : जानिये ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें | (PM Awas Yojana 2023,Apply Online and Offiline)

पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना 2023: सरकार देगी 2 लाख रुपये तक का लोन,जानिये कैसे आवेदन करें ? (PM Vishwakarma Yojana in hindi)

PM Solar Rooftop Yojana 2023; Online Apply कैसे करें,सरकार दे रही है सब्सिडी |

Leave a Comment

x