तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024 की शुरुआत की |

Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024 – राज्य सरकारों के द्वारा समय समय पर विशेष समुदाय के नागरिकों के लिए कई सारी योजनायें चलायी जाती रहती है | ऐसे ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के द्वारा एक योजना चलायी जा रही है, जिसका नाम Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024  है | यहाँ योजना तेलंगाना के गौड़ समुदाय के नागरिकों के लिए चलायी जा रही है |

इस योजना के माध्यम से ताड़ी निकालने वाले लोगों को तेलंगाना सरकार की तरफ से एक किट प्रदान की जायेगी | जिससे की ताड़ी निकालते समय उनकी सुरक्षा हो सकें | आईये इस लेख के माध्यम से विस्तार से अध्ययन करते हैं, कि Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024 क्या है ?

Higlights of Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024

योजना का नामकट्मय्या रक्षण कवचम योजना
योजना शुरू की ?तेलंगाना सरकार के द्वारा
राज्यतेलंगाना
कब शुरू हुयी ?जुलाई 2024
लाभार्थीतेलंगाना के गौड़ समुदाय के ताड़ी निकालने वाले नागरिक
लाभतेलंगाना के गौड़ समुदाय के ताड़ी निकालने वालों की सुरक्षा के लिए कट्टामय्या रक्षणा कवचम किट प्रदान की जायेगी |

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री गैस सिलिंडर सब्सिडी योजना

कट्टामय्या रक्षणा कवचम योजना क्या है ?

Katamayya Rakshana Kavacham Scheme 2024 तेलंगाना राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना का शुभारंभ तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के तातिवनम में किया | कट्मय्या रक्षण कवचम (सुरक्षा उपकरण) योजना को ताड़ी निकालने वालों के लिए बनाया गया है | इस योजना के तहत ताड़ी निकालने वालों को एक किट प्रदान की जायेगी, जिससे कि ताड़ी निकालते समय पेड़ों पर चढ़ने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें |

कटामय्या योजना के बारे में विशेष बातें

  • कट्मय्या रक्षण कवचम (सुरक्षा उपकरण) योजना के द्वारा ताड़ी निकालने वाले लोगों को एक सुरक्षा किट प्रदान की जायेगी | जिससे की ताड़ी निकालते समय पेड़ों पर चढ़ने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सकें |
  • मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी भूमि पर ताड़ और भारतीय खजूर की खेती करने पर कोई भी आपत्ति नहीं करेगी |
  • मुख्यमंत्री ने आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव को वन महोत्सव कार्यक्रम में इन पेड़ों के पौधरोपण को शमिल करने की सलाह भी दी | मुख्यमंत्री रेड्डी ने मंत्री श्रीधर बाबू से तेलंगाना के जल निकायों, सड़कों, तालाबों और नहरों के किनारों पर इन पौधों को लगाने के लिए भी आग्रह किया |

मनरेगा पशु शेड योजना

FAQ

कट्मय्या रक्षण कवचम योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ?

तेलंगाना राज्य सरकार

कट्मय्या रक्षण कवचम योजना क्या है ?

यह योजना तेलंगाना राज्य में शुरू की गयी है, जिसके तहत राज्य में ताड़ी निकालने वालों को पेड़ों में चढ़ते समय होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए किट प्रदान की जायेगी |
 

Home Page Click Here

Leave a Comment

x