govtkiyojna

Haryana Van Mitra Yojana 2024 Online Registration: वृक्षारोपण करने पर मिलेगा मानदेय

Haryana Van Mitra Yojana 2024 

Haryana Van Mitra Yojana 2024 

Haryana Van Mitra Yojana 2024, उद्देश्य, मानदेय, लाभ, विशेषताएँ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट (Objective, Salary, Benefits, Features, Eligibility, Documents, Online Registration, Official Website)

Haryana Van Mitra Yojana 2024 – हरियाणा सरकार ने वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए और राज्य के नागरिकों को रोजगार देने के लिए Haryana Van Mitra Yojana की शुरुआत की है | ताकि वृक्षों को संरक्षण मिल सकें और शुद्ध हवा प्राप्त हो सकें | इस योजना के तहत वन मित्रों को एक साल में 1000 वृक्षों को लगाने का लक्ष्य है |

 इसमें  वृक्ष लगाने के लिए और उनके रखरखाव के लिए वन मित्रों को धनराशि  भी प्रदान की  जायेगी | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि Haryana Van Mitra Yojana 2024  क्या है ? इस योजना के क्या लाभ हैं ? और हरियाणा वन मित्र योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?

Highlights of Haryana Van Mitra Yojana 2024

योजना का नाम हरियाणा वन मित्र योजना
योजना शुरू की हरियाणा राज्य सरकार ने
राज्य हरियाणा
कब शुरू हई ? 2024 में
उदेश्य वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट haryanaforest.gov.in

Mahtari Vandana Yojana Beneficiary List

हरियाणा वन मित्र योजना क्या है ?

हरियाणा की राज्य सरकार ने राज्य में वृक्षों की संख्या को बढ़ाने के लिए और युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए Haryana Van Mitra Yojana 2024  की शुरुआत की है, इस योजना को 15 फरवरी 2024 को शुरू किया गया है |

 इस योजना के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा एक पोर्टल शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में 7500 वन मित्रों को चयन किया जायेगा | प्रत्येक वन मित्र को 1000 वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है | और इन वृक्षों के रखरखाव के लिए प्रत्येक वन मित्र को सरकार के द्वारा मानदेय भी प्रदान की जायेगी |

Haryana Van Mitra Yojana 2024 के तहत मानदेय

छतीसगढ़ रामलला दर्शन यात्रा योजना

हरियाणा वन मित्र योजना के उद्देश्य

हरियाणा सरकार के द्वारा गैर वन  भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन मित्र योजना की शुरुआत की है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य गैर वन  भूमि पर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना है | इसके तहत प्रत्येक वन मित्र को सरकार के द्वारा वृक्षों के रख रखाव के लिए धनराशि भी प्रदान की जाती है |

हरियाणा वन मित्र योजना के लिए पात्रता

Haryana Van Mitra Yojana 2024  के लिए जरुरी दस्तावेज

ओडिशा संम्पूर्ण योजना 

हरियाणा वन मित्र योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

Haryana Van Mitra Yojana 2024  में Online आवेदन प्रक्रिया

सीएम लाड़ली बहना आवस योजना लिस्ट

FAQ

वन मित्र योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है ?

हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा

वन मित्र योजना कब शुरू हुयी ?

फरवरी 2024 में

Home Page Click Here
Exit mobile version