Haryana Matrushakti Udyamita Yojana, उद्देश्य, विशेषताएँ, लाभ, लाभार्थी, जरुरी दस्तावेज, पात्रता, ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट (Objective, Features, Benefits, Documents, Eligibility, Online / Offline, Official Website)
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana राज्य सरकारें समय समय पर महिलाओं के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएँ चलाती रहती हैं | ऐसे ही हरियाणा सरकार ने विवाहित महिलाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है, जिससे की महिलाएं सशक्त हो सकें |
हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गयी इस योजना का नाम Haryana Matrushakti Udyamita Yojana है | इस योजना के तहत हरियाणा सरकार महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करेगी, जिससे की वह अपने लिए कोई स्वरोजगार को स्थापित कर सकें | और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें |
आईये इस आर्टिकल के माध्यम से यह विस्तार से जानते हैं, की Haryana Matrushakti Udyamita Yojana क्या है ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?
Short Notes of Haryana Matrushakti Udyamita Yojana
योजना का नाम | हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना |
योजना शुरू की ? | हरियाणा सरकार ने |
लाभ | 3 लाख रुपये तक लोन |
लाभार्थी | हरियाणा की विवाहित महिलाएं |
आवेदन मोड | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
महिला सम्मान बचत पत्र योजना: 7.5 प्रतिशत तक ब्याज
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana क्या है ?
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना हरियाणा सरकार के द्वारा विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गयी है | इस योजना की घोषणा 2022-23 के बजट में की गयी थी | Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के तहत महिलाओं को अपना कोई भी स्वरोजगार या ब्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है | जिस पर महिलाओं को 7% का ब्याज देना होता है | इस योजना के लिए महिला के परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये तक होनी चाहिए | या फिर 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए |
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana का उद्देश्य
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा सरकार के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार या ब्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करना है, जिससे की महिलाएं आसानी से अपने लिए स्वरोजगार शुरू कर सकें | और महिलाएं आर्थिक और सामजिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकें |
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के तहत विवाहित महिलाओं को अपना स्व रोजगार को शुरू करने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा |
- हरियाणा सरकार के द्वारा विवाहित महिलाओं को दिए जाने वाले इस लोन पर 7% ब्याज देना होगा |
- इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपना ब्यवसाय या रोजगार शुरू कर पायेगी |
- इस योजना के द्वारा उन महिलाओं को लाभ पहुंचेगा, जो महिलाएं पैसे की आर्थिक तंगी के कारण अपना खुद का स्वरोजगार शुरू नहीं कर पा रही है |
- इस योजना के तहत महिला के परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए |
- Haryana Matrushakti Udyamita Yojana से हरियाणा की महिलाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बन सकेंगी |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana Documents (दस्तावेज)
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- विवाह प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लिए पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला आवेदक हरियाणा राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए |
- Haryana Matrushakti Udyamita Yojana के लिए सिर्फ विवाहित महिलाएं ही पात्र मानी जायेंगी |
- इस योजना में आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए |
- आवेदक महिला के परिवार की सालाना आय 5 लाख रूपये या उससे कम होनी चाहिए |
- महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Haryana Matrushakti Udyamita Yojana में जो राज्य की महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं और अपने नजदीकी CSC Center में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं |
पीएम सूरज पोर्टल: 1 से 15 लाख रुपये तक लोन
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने क्षेत्र या जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाएँ |
- वहां पर जाकर इस योजना का आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें |
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें |
- आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संलग्न करें और सम्न्बंधित कार्यालय में जमा कर दें |
FAQ
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है ?
हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को कितना लोन दिया जाता है ?
3 लाख रुपये तक का लोन
हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जाता है ?
7 प्रतिशत
- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार: 50000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
- उत्तराखंड वैष्णवी सुरक्षा योजना
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
Home Page | Click Here |