govtkiyojna

Gram Ujala Yojana 2024| PM LED Bulb Yojana, Online Apply | ग्राम उजाला योजना

Gram Ujala Yojana 2024

Gram Ujala Yojana 2024

Gram Ujala Yojana 2024 – केंद्र सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना चलायी जा रही है | इस योजना के तहत भारत सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में दुनिया के सबसे सस्ते LED Bulb को बाँट रही है | ग्राम उजाला योजना के तहत मात्र 10 रुपये में LED Bulb दिया जायेगा | इस योजना की शुरुआत 2015 में की गयी थी | इस योजना को PM LED Bulb Yojana भी कहते हैं |

केंद्र सरकार द्वारा 2015 में बहुत सस्ती कीमत पर LED Bulb की बिक्री की गयी थी | उस समय ग्राम उजाला योजना के तहत 320 रुपये में मिलने वाला बल्ब 70 रुपये में मिल रहा था | लेकिन अब यह बल्ब 10 रुपए में प्राप्त होगा | आईये इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Gram Ujala Yojana 2024 क्या है ? इस योजना में कैसे आवेदन किया जाता है ?

Highlights Of Gram Ujala Yojana 2024

योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना
योजना शुरू की ? केंद्र सरकार
कब शुरू की गयी ? 2015
उद्देश्य देश के गरीब नागरिकों को सस्ती कीमत पर LED Bulb उपलब्ध करवाना
लाभार्थी देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट www.ujala.gov.in

भारत आटा योजना

Gram Ujala Yojana Kya Hai (ग्राम उजाला योजना क्या है?)

भारत सरकार द्वारा 1 मई 2015 में ग्राम उजाला योजना की शुरुआत की गयी थी | इस योजना के तहत केंद्र सरकार सस्ती कीमतों पर LED Bulb उपलब्ध करवाती है | जब यह योजना शुरू की गयी थी तब LED Bulb की कीमत 70 रुपये की थी | फिर भी देश का गरीब आदमी के लिए यह कीमत अधिक ही थी, इसलिए अब Energy Efficiency Services Limited (EESL) ने अब LED Bulb की कीमत 10 रुपये कर दी है | EESL एक limited company है, जो इस योजना का काम देख रही है | यह company इस योजना को देश के दूर दराज गावों में पहुंचा रही है |

Gram Ujala Yojana 2024 के अंतर्गत 12-Watt वाले 70 लाख LED Bulb और 7-Watt वाले 30 लाख LED Bulb खरीदे जायेंगे | इस योजना में 50 % खर्चे का वहन SYSKA (सिसका) और CESL (C.E.S.L) कंपनी द्वारा किया जायेगा, और बाकी 50 % खर्चे का वहन कार्बन क्रेडिट, राजस्व से निकाला जायेगा | ग्राम उजाला योजना के तहत इन LED Bulb पर 3 साल की वारंटी दी जायेगी |  इस योजना के अंतर्गत सरकार 60 करोड़ Bulb बांटे जायेंगे |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के उद्देश्य

ग्राम उजाला योजना का मुख्य उदेश्य देश की गरीब जनता तक दुनिया के सबसे सस्ते LED Bulb पहुँचाना है | जिससे अधिक से अधिक लोग LED Bulb को खरीद सकें | और  वह भी अपने घरों को रोशन कर सकें | और इन LED Bulb को लगाने से बिजली की खपत भी कम होगी तथा बिजली के बिल में बचत होगी |

Gram Ujala Yojana 2024  के बारे में कुछ तथ्य

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

Gram Ujala Yojana के लिए Funding

ग्राम उजाला योजना के लिए ना ही company ने अपने पास से फंडिंग है और ना ही केंद्र सरकार इसके लिए पैसा दे रही है | इस योजना के तहत अभी तक 36 करोड़ से अधिक LED Bulbs दिए गए हैं, इन LED Bulbs के योगदान से 475 करोड़ यूनिट बिजली के बचत हुयी है और इससे कम्पनी को कार्बन क्रेडिट मिले हैं, जिससे कम्पनी इन कार्बन क्रेडिट को Market में trade करेगी | और ट्रेडिंग से जो income होगी, उसी से company गाँवों में सस्ते बल्ब उपलब्ध कराएगी |

PM Gram Ujala Yojana: PM LED Bulb Yojana Benefits (लाभ)

लखपति दीदी योजना

Gram Ujala Yojana 2024 के तहत LED Bulb कैसे और कहाँ मिलेंगे ?

Gram Ujala Yojana 2024 के तहत LED Bulb कैसे और कहाँ मिलेंगे, इससे सम्बन्धित सरकार द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है | सरकार पिछली बार की तरह बिजली ऑफिस में, ग्राम पंचायत में, सरकारी दुकानों पर, पोस्ट ऑफिस या फिर किसी अन्य सरकारी कार्यालयों में मिल सकती है | जैसे ही हमें इससे सम्बंधित कोई जानकारी मिलती है, हम इस आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी अपडेट कर देंगे |

FAQ

ग्राम उजाला योजना कब शुरू हुयी थी ?

2015 में

ग्राम उजाला योजना के तहत LED बल्ब कितने रुपये का मिलेगा ?

10 रुपए में

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना का काम किस लिमिटेड कंपनी को दिया गया है ?

Energy Efficiancy Services Limited (EESL)

पीएम ग्राम उजाला योजना का उद्देश्य क्या है ?

ग्राम उजाला योजना का मुख्य उदेश्य देश की गरीब जनता तक दुनिया के सबसे सस्ते LED Bulb पहुँचाना है | जिससे अधिक से अधिक लोग LED Bulb को खरीद सकें | और  वह भी अपने घरों को रोशन कर सकें | और इन LED Bulb को लगाने से बिजली की खपत भी कम होगी तथा बिजली के बिल में बचत होगी |

 

 

Exit mobile version