govtkiyojna

कृषि ऋण माफ़ी योजना से किसानों का 2 लाख रुपये तक होगा कर्जा माफ़: Farm Loan Waiver Scheme 2024 Telangana

Farm Loan Waiver Scheme 2024

Farm Loan Waiver Scheme 2024

Farm Loan Waiver Scheme 2024 – तेलंगाना सरकार के द्वारा किसानो के लिए एक महत्वपूर्ण और कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गयी है | तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी के द्वारा तेलंगाना के किसानों के कर्ज को माफ़ करने के लिए कृषि ऋण माफ़ी योजना की शुरुआत की है |

इस योजना से राज्य के लगभग 70 लाख किसानों को लाभ पहुंचेगा | मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी ने कहा कि यह कर्ज माफ़ी योजना 15 अगस्त तक लागू रहेगी | इस योजना से किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ़ किये जायेंगे | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानते हैं कि तेलंगाना सरकार की Farm Loan Waiver Scheme क्या है ? और इस योजना से किसानों को क्या लाभ प्राप्त होगा ?

Highlights of Farm Loan Waiver Scheme 2024 Telangana

योजना का नाम कृषि ऋण माफ़ी योजना तेलंगाना
योजना शुरू की ? तेलंगाना सरकार ने
राज्य तेलंगाना
लाभ तेलंगाना के किसानो का 2 लाख रुपये तक का कर्जा माफ़ होगा |
लाभार्थी तेलंगाना के किसान
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

राजीव गाँधी सिविल अभयहस्तम योजना

कृषि ऋण माफ़ी योजना क्या है ?

इस योजना को तेलंगाना सरकार के द्वारा शुरू किया गया है | Farm Loan Waiver Scheme 2024  के तहत किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ़ किया जाएगा | इस योजना को तीन चरणों में लागू किया जाएगा |

पहले चरण में प्रत्येक किसान के परिवार का 1 लाख रुपये तक का लोन माफ़ किया जाएगा | जिसमें लगभग 11,50,193 किसानों को लाभ प्राप्त होगा | दूसरे चरण में डेढ़ लाख रुपये तक के लोन माफ़ किये जायेंगे | और तीसरे चरण में 2 लाख रुपये तक के लोन 15 अगस्त तक माफ़ कर दिए जायेंगे | इस योजना से राज्य के 70 लाख किसानों को लाभ मिलेगा | इसके बाद कर्ज माफ़ी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी |

इस योजना में 31000 रुपये खर्च होने का अनुमान है |

कृषि ऋण माफ़ी योजना के लाभ

मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना उत्तराखंड

कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए पात्रता

गुजरात श्रमिक बसेरा योजना

Farm Loan Waiver Scheme 2024 Telangana Online Apply

FAQ

Farm Loan Waiver Scheme Telangana से किसानों का कितने रुपये का ऋण माफ़ होगा ?

2 लाख रुपये का

कृषि ऋण माफ़ी योजना के लिए कौन कौन पात्र हैं ?

इस योजना के लिये राज्य का हर किसान पात्र है |

Exit mobile version