Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024, लाभ, विशेषताएँ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट (Benefits, Features, Eligibility, Documents, Apply Process, Official Website)
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने राज्य के निवासियों के लिए अयोध्या राम मंदिर मुफ्त दर्शन यात्रा योजना की शुरुआत की है | श्री रामलला दर्शन योजना के तहत हर साल 20000 यात्रियों को मुफ्त में ट्रेन के माध्यम से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कराया जायेगा |
इस योजना में 18 से 75 साल तक के नागरिक भाग ले सकते हैं | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 क्या है? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है?
Highlights of Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024
योजना का नाम | छतीसगढ़ रामलला दर्शन यात्रा योजना |
योजना शुरू की ? | छत्तीसगढ़ सरकार ने |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
योजना कब शुरू हुयी | जनवरी 2024 में |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के 18 से 75 साल के मूल निवासी |
उद्देश्य | छत्तीसगढ़ के नागरिकों को मुफ्त में अयोध्या श्री रामलला दर्शन यात्रा कराना | |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्दी ही शुरू होगी | |
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024
छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या राम मंदिर की तीर्थ यात्रा श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की है | Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 के तहत हर साल लगभग 20000 तीर्थयात्रियों को निःशुल्क अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए ले जाया जायेगा | इस योजना का कार्यान्वयन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा किया जायेगा | इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पर्यटन निगम (IRCTC) व भारतीय रेलवे खानपान के साथ समझौता हुआ है, जिसमें साप्ताहिक विशेष ट्रेन की ब्यवस्था होगी |
विशेष ट्रेन को रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और अंबिकापुर स्टेशनों से पकड़ सकते हैं, छत्तीसगढ़ से श्री राम मंदिर की दूरी लगभग 900 किमी है | बीच रास्ते में यात्री वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे, जहाँ पर उन्हें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और पूज्य गंगा आरती में भाग ले सकते हैं |
“रामकाज करिबे को आतुर”
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) January 11, 2024
मंत्रीपरिषद की बैठक में हमने निर्णय लिया है कि अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन के लिए “श्री रामलला दर्शन योजना” शीघ्र प्रारंभ होगी, जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 20 हजार छत्तीसगढ़वासियों को दर्शन कराएंगे।
श्री रघुबर के शरणागतों में हमारा भी नाम हो,… pic.twitter.com/o7hSy1lVK7
छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना के बारे में
- इस योजना के तहत हर साल लगभग 20000 तीर्थयात्रियों को श्री रामलला दर्शन यात्रा के लिए भेजा जायेगा |
- 18 से 75 साल तक आयु वर्ग के नागरिक इस यात्रा के लिए पात्र हैं | अगर कोई दिब्यांग ब्यक्ति है, तो वह परिवार के एक सदस्य के साथ जा सकते हैं |
- पर्यटन विभाग के द्वारा वित पोषित छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड प्रबंधन करेगा |
- तीर्थयात्रा की दूरी 900 किमी की यात्रा होगी |
- काशी विश्वनाथ के दर्शन, गंगा आरती के साथ वाराणसी में एक रात का प्रवास होगा |
- स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा. स्थानीय परिवहन और एस्कॉर्ट्स के लिए IRCTC के साथ समझौता किया गया है |
- अभी शुरुआत के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलेंगी, बाद में उपलब्धता के आधार पर इनकी संख्या को बढ़ाया जायेगा |
- इस योजना के पहले चरण में 55 वर्ष के उपर नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी |
- जिला कलेक्टर की स्टेशनों से पिक-अप ड्रॉप ऑफ़ सुचारू तीर्थयात्रा की जिम्मेदारी होगी |
- प्रत्येक तीर्थयात्री समूह के साथ सरकारी अधिकारी मौजूद रहेंगे |
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 के लाभ
- अयोध्या धाम मंदिर में श्री रामलला के मुफ्त में दर्शन |
- इस योजना के तहत अयोध्या मंदिर में श्री रामलला दर्शन के लिए 20000 तीर्थ यात्रियों का हर साल चयन किया जायेगा |
- इस योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा के लिए कोई भी धनराशि नहीं देनी पड़ेगी |
- Shri Ramlala Darshan Yojana के तहत भोजन, आवास जैसे सभी यात्रा ब्यय छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा दिया जायेगा |
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 Eligbility (पात्रता)
- श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन करने वाले आवेदक को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 से 75 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
- लाभार्थी चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए |
छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- चिकित्सकीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें ?
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 में अभी ऑनलाइन आवेदन की कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं दी गयी है | अभी फिलहाल ऑफलाइन ही इस योजना में आवेदन किया जा सकता है, जिसकी प्रक्रिया निम्नवत है |
- राम मंदिर दर्शन के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के कलेक्टर के ऑफिस में जाना होगा
- यहाँ पर आपको श्री रामलला दर्शन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा |
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें |
- इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें |
- सभी दस्तावेज और जानकारियों के सत्यापित होने के बाद आपको चयनित करके श्री रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या के लिए भेजा जायेगा |
FAQ
श्री रामलला दर्शन योजना किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी है ?
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा |
श्री रामलला दर्शन योजना के तहत साल भर में कितने यात्रियों को श्री रामलला के दर्शन के लिए भेजा जायेगा ?
20000 यात्रियों को हर साल श्री रामलला के दर्शन के भेजा जायेगा |
Home Page | Click Here |