Bihar Laghu Udyami Yojana 2024, बजट, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, चयन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट (Budget, Objective, Eligibility, Documents, Apply Online, Selection Process, Official Website)
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 – बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | बिहार सरकार के अनुसार इस योजना के तहत बिहार राज्य के 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये दिए जायेंगे | यह पैसा तीन किस्तों में प्राप्त होगा | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 क्या है ? इस योजना के लिए सरकार के द्वारा क्या पात्रता रखी गयी है? और इस योजना के लाभ क्या हैं ?
Highlights of Bihar Laghu Udyami Yojana 2024
योजना का नाम | बिहार लघु उद्योग योजना |
योजना शुरू की ? | बिहार सरकार ने |
राज्य | बिहार |
योजना कब शुरू की गयी ? | फरवरी 2024 |
उद्देश्य | ऐसे गरीब परिवार जो कि गरीबी रेखा से नीचे का जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है | |
आधिकारिक वेबसाइट | https://udyami.bihar.gov.in/ |
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 क्या है ?
बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य के गरीब परिवारों के लिए Bihar Laghu Udyami Yojana शुरू की गयी है | इस योजना की विशेषता यह है कि सरकार द्वारा राज्य के लगभग 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को 2 – 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी | और उनसे यह पैसा वापिस भी नहीं माँगा जायेगा |
राज्य में हुयी पिछली जनगणना के आंकड़ों के अनुसार बिहार राज्य में 94 लाख से अधिक परिवार गरीबी रेखा से नीचे का जीवनयापन कर रहे हैं | और इन परिवारों की मासिक आय 6000 रुपये है और इन परिवारों में कुछ परिवार ऐसे हैं जिनकी आय 6000 रुपये से भी कम है | इन गरीब परिवारों को सरकार रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये देगी | और इस पैसे को लाभार्थी किसी भी प्रकार से इस्तेमाल कर सकता है |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए बजट
बिहार सरकार द्वारा इन 94 लाख परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए और रोजगार शुरू करने के लिए Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 शुरू की गयी है | इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1250 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है | जिसमें वर्ष 2023 -24 में 250 करोड़ और वर्ष 2024 -25 में 1000 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है |
तीन किस्तों में प्राप्त होगी यह राशि
पहली क़िस्त में सरकार 25 % राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी |
दूसरी क़िस्त में सरकार 50 % राशि लाभार्थियों को प्रदान करेगी |
तीसरी क़िस्त में सरकार शेष 25 % की राशि सरकार लाभार्थियों को प्रदान करेगी |
200 यूनिट बिजली मुफ्त: गृह ज्योति योजना
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 का उद्देश्य
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य में निवास कर रहे ऐसे गरीब परिवार जो कि गरीबी रेखा से नीचे का जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना के तहत सरकार इन गरीब परिवारों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये प्रदान करेगी और इस राशि को सरकार द्वारा वापिस नहीं माँगा जायेगा |
बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के तहत 62 प्रकार के उद्योग लगाने की सुविधा
लघु उद्यमी योजना के तहत 62 प्रकार के उद्योग लगाये जा सकते हैं | इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके बाद लॉटरी के माध्यम से राज्य स्तर से ऑनलाइन सेलेक्ट किया जायेगा |
बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए उद्योगों की सूची
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
आटा, बेसन, सत्तु, मसाला, नमकीन, जैम, जैली, सौस, नूडल्स, पापड़, अचार, मुरब्बा, फलों का जूस, मिठाई आदि शामिल है |
फर्नीचर उद्योग
बढईगिरी, बांस का सामान, नाव, बेंत का फर्नीचर निर्माण आदि |
निर्माण उद्योग
सीमेंट की जाली, दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान आदि |
दैनिक सामग्री का सामान
डिटरजेंट पाउडर, बिंदी, मेहंदी, मोमबत्ती, कृषि यन्त्र, गेट ग्रिल, मधुमक्खी का बक्शा, आभूषण निर्माण, स्टील बॉक्स, बिजली का पंखा, स्टेबलाइजर आदि |
रिपेयर व मेंटेनेन्स से सम्बन्धित सामान
ऑटो गैरेज, मोबाइल व चार्जर निर्माण, बाइक, टायर, डीजल इंजन, मोटर व ताला रिपेयरिंग आदि |
सैलून से सम्बन्धित सामान
सैलून, ब्यूटी पार्लर, ढाबा, लांड्री, फूलमाला, रेडीमेड वस्त्र आदि |
मिट्टी के बर्तन बनाने का उद्योग
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक के करेंट अकाउंट होना जरुरी है |
- प्रोपरायटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी पैन पर किया जा सकता है |
- आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- वह लोग, जिन्हें पहले से मुख्यमंत्री उद्यमी, अनुसूचित जाति, जन जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला व युवा उद्यमी योजना का लाभ मिल चुका है, वह लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं |
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के महिला या पुरुष कोई एक सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Online Apply
- Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा, यहाँ पर आपको बिहार लघु उद्यमी योजना का विकल्प दिखाई देगा |
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखायी देगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है |
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखायी देगा, इस पर सारी जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आप बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल पर लॉग इन करने का ऑप्शन दिखायी देगा |
- अगर आपके पास पहले से ही एक खाता है, तो लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आप अपने आधार कार्ड नंबर और पासवर्ड डालकर इस पोर्टल पर लॉग इन कर लें |
- अब आपके सामने Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 के लिए आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
- इस आवेदन फॉर्म पर अपनी सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें |
- इन जानकारियों को भरने के बाद अपने सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स को scan करके अपलोड कर दें |
- अब आप फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें और रसीद प्राप्त कर लें और रसीद का प्रिंट आउट लेकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 Selection Process
लघु उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को उद्योग विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | उसके बाद एक समिति द्वारा इन आवेदन पत्रों की ऑनलाइन जांच की जायेगी | आवेदकों का अंतिम चयन कंप्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन के माध्यम से किया जायेगा |
उसके बाद जिस आवेदक का चयन होगा, उस आवेदक के खाते में उद्योग को लगाने के लिए योजना की 25 % राशि की पहली क़िस्त भेज दी जायेगी | उसके बाद दूसरी क़िस्त में 50% और कार्य के पूरा होते ही बची हुयी 25 % राशि की तीसरी क़िस्त भी भेज दी जायेगी |
FAQ
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत गरीब नागरिकों को कितने रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ?
Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है, जिससे कि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें | और यह पैसा वापिस भी नहीं करना पड़ता |
बिहार लघु उद्यमी योजना का उद्देश्य क्या है ?
Bihar Laghu Udyami Yojana 2024 का प्रमुख उद्देश्य बिहार राज्य में निवास कर रहे ऐसे गरीब परिवार जो कि गरीबी रेखा से नीचे का जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना के तहत सरकार इन गरीब परिवारों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये प्रदान करेगी और इस राशि को सरकार द्वारा वापिस नहीं माँगा जायेगा |
Home Page | Click Here |