govtkiyojna

Atal Jyoti Yojana 2024, Online registration: पूरे भारत में लगभग 2.72 लाख सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं

Atal Jyoti Yojana 2024, Online Registration, Benefits, Funding, Implementation, Official Website, Objective (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, फंडिंग, उद्देश्य, क्रियान्वयन, आधिकारिक वेबसाइट) 

अटल ज्योति योजना मार्च 2018 तक कार्यान्वयन के लिए नवम्बर 2014 में घोषणा की गई थी। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह  ने कहा कि, अटल ज्योति योजना के दो चरणों के तहत लगभग 2.72 लाख सौर स्ट्रीट लाइटों को स्थापित किया गया है  । आर.के. सिंह ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विस्तृत जानकारी देते हुए लिखित उत्तर में कहा  कि पहले चरण में 1.35 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं, जबकि दूसरे चरण में 1.37 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं।

Atal Jyoti Yojana 2024

Atal Jyoti Yojana Short Notes:

योजना का नाम अटल ज्योति योजना
योजना की शुरुआत की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा
मंत्रालय केन्द्रीय नवीन और नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय
Launch Date पहला फेज 2018 में तथा दूसरा फेज 2019 में
योजना के लाभार्थी देश के सभी राज्यों,जिलों और गाँवों के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.eeslindia.org

ड्रोन दीदी योजना 2023

अटल ज्योति योजना 2024 क्या है ? (What is Atal Jyoti Yojana 2024)

अटल ज्योति योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बिजली की समस्या के निराकरण के लिए नवम्बर 2014 में घोषणा की गयी थी | इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों, जिलों और गाँवों में जहाँ पर भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त नहीं रहती है वहां पर सौर एल ई डी स्ट्रीट लाइट लगवाने की योजना बनाई |

अटल ज्योति योजना सरकार की ऑफ ग्रिड और विकेंद्रीकृत सौर अनुप्रयोग योजना के अंतर्गत एक उप योजना है | यह योजना Energy Efficiency services limited जो कि केन्द्रीय नवीन और नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय के द्वारा चलायी जा रही है |EESL चार कंपनियों का एक Joint Venture है |इन कम्पनीज के नाम हैं NTPC Ltd., PFC Ltd., REC Ltd., Power Grid Corporation

Implementation of Atal Jyoti Yojana 2024 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा अटल ज्योति योजना मार्च 2018 तक कार्यान्वयन के लिए सितंबर 2016 में शुरू करने की पहल की गई थी। ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्र जो उत्तर प्रदेश, असम, बिहार में 50% से कम ग्रिड कनेक्टिविटी का सामना करते हैं। झारखंड और ओडिशा को 7 वॉट सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जाना था।

संबंधित क्षेत्रों में डीएम द्वारा 1.45 लाख स्ट्रीट लाइट के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 1.35 लाख स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थी | पहले चरण के बाद, इस योजना को दूसरे चरण तक बढ़ा दिया गया, जो जनवरी 2021 तक फैला हुआ था। लेकिन COVID के कारण इस योजना को अप्रैल 2020 से वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए बंद कर दिया गया था, बाद में इस योजना को जून 2022 तक बढ़ा दिया गया, जिसमें 1.37 लाख सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं।

अटल ज्योति योजना की फंडिंग (Atal Jyoti Yojana 2024 Funding)

अटल ज्योति योजना के लिए 75 प्रतिशत केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा फंडिंग की जाती है, जबकि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (MPLAD) 25 प्रतिशत फंडिंग प्रदान करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, MNRE मानदंडों के अनुसार 12W की एक सोलर एल ई डी स्ट्रीट लाइट की अनुमानित कीमत करीब 25,000 रुपये है |

यह भी पढ़ें –   PM Garib Kalyan Anna Yojana

अटल ज्योति योजना का उद्देश्य

अटल ज्योति योजना (AJAY) के तहत जिन भी ग्रामीण पिछड़े इलाके अर्द्ध शहरी और शहरी क्षेत्र जहाँ पर भी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रूप से नहीं पहुँच पाती है, वहां पर सोलर एल ई डी स्ट्रीट लाईट लगायी जाती है |इस योजना के प्रमुख उद्देश्य बिजली की समस्या को मिटाने के लिए राज्यों, जिलों एवं गाँवों में सोलर एल ई डी स्ट्रीट लाईट लगाकर नागरिकों की मदद करना है |

अटल ज्योति योजना चरण (Atal Jyoti Yojana Phases)

अटल ज्योति योजना के दो चरण (Phases) हैं |Phase I & Phase II

Phase I –

Phase I को दिसम्बर 2018 में लागू किया गया था | Phase I में उत्तर प्रदेश, आसम , बिहार, झारखंड, और ओडिशा के 50% से कम ग्रिड कनेक्टिविटी और ग्रिड पावर कवरेज वाले ग्रामीण, अर्ध – शहरी और शहरी क्षेत्रों को 7W वाली  LED lights  से रौशन किया गया। 

Phase II –

Phase II को दिसम्बर 2019-20 में लागू किया गया था | Phase II में उत्तर प्रदेश, आसम, बिहार, झारखंड और ओडिशा के बाकी क्षेत्रों के अलावा अन्य राज्य भी शामिल किए गए |

EESL ने  फेज I & II  में 1.97 लाख से अधिक Solar Led lights  सार्वजनिक स्थानों में स्थापित की हैं।

यह भी पढ़ें – PM Ujjwala Yojana 2023

अटल ज्योति योजना के लाभ (Atal Jyoti Yojana benefits)

Atal Jyoti Yojana Online Registration

EESL (Energy Efficiency Services Limited) जो की चार कंपनियों की Joint Venture है, जो कि उपभोक्ताओं, उद्योगों, सरकारों के लिए उनकी उर्जा की जरूरतों को पूरा करती है | यह कम्पनी अपनी वेबसाइट पर चैनल पार्टनर रजिस्ट्रेशन करती है |

अप्रैल 2023 से मई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन है। इनकी वेबसाइट https://www.eeslindia.org है | आप Online registration कर सकते हैं |

अटल ज्योति योजना से सभी गावों, कस्बों एवं शहरों को रोशन किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों में बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सरकार की New and Renewable Energy Dept. ने सौर ऊर्जा वाली एल ई डी लाइट्स को लगाया है |

How to register a Complaint at Atal Jyoti Yojana:

जिन भी राज्यों में सोलर एल ई डी स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं वहां के लोगों की लाइट्स को लेकर समस्याएं हो सकती हैं। अतः आप अपनी शिकायत करा सकते हैं | 

FAQ

अटल ज्योति योजना क्या है ?

अटल ज्योति योजना सरकार की ऑफ ग्रिड और विकेंद्रीकृत सौर अनुप्रयोग योजना के अंतर्गत एक उप योजना है |यह योजना Energy Efficiency services limited.जो कि केन्द्रीय नवीन और नवीनीकरण उर्जा के मंत्रालय के अंतर्गत आती है, द्वारा लागू की गयी है |इस योजना के तहत जहाँ पर भी बिजली की समस्या है, वहां पर सोलर एल ई डी लाईट लगायी जायेंगी |

अटल ज्योति योजना की शुरुआत कब की गयी ?

अटल ज्योति योजना की घोषणा नवम्बर 2014 को की गयी थी |

Exit mobile version