Anna Bhandaran Yojana 2024 Eligibility, Apply Online, Benefits | पीएम मोदी ने शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना |

Anna Bhandaran Yojana 2024, उद्देश्य, बजट, लाभ, विशेषताएँ, पात्रता, डाक्यूमेंट्स, आवेदन (Objective, Budget, Features, Benefits, Eligibility, Documents)

Anna Bhandaran Yojana 2024 – भारत सरकार ने अन्न की बर्बादी को कम करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भण्डारण योजना की शुरुआत की है | केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मौजूदा समय में भारत के पास 1450 लाख टन अन्न की भण्डारण क्षमता है | अतः इसकी भण्डारण क्षमता को और अधिक बढ़ाने पर काम किया जायेगा |

इस योजना के माध्यम से किसानों को कम दाम पर फसल नहीं बेचनी पड़ेगी | और आयात की निर्भरता में भी कमी आएगी | और गाँवों में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि Anna Bhandaran Yojana 2024 क्या है ? इस योजना के क्या लाभ हैं ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?

Table of Contents

Short Notes of Anna Bhandaran Yojana 2024

योजना का नामअन्न भण्डारण योजना
योजना शुरू की ?भारत सरकार ने
योजना के लाभार्थीभारत के किसान
उद्देश्यअन्न की बर्बादी को रोकना, देश में नए अन्न भंडारग्रहों की स्थापना करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम (PMEGP)

अन्न भण्डारण योजना क्या है ?

किसानों को लाभ पहुँचाने व अन्न की बर्बादी को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने अन्न भण्डारण योजना की शुरुआत की है | इस योजना के अंतर्गत देश में लगभग हर ब्लॉक में नए अन्न भंडारग्रह खोले जायेंगे |

जिससे किसानों के अन्न की बर्बादी नहीं होगी | और जगह जगह अन्न के स्टोरेज उपलब्ध होने से किसानों की ढुलाई की लागत में भी कमी आएगी | भारत में अभी तक 1450 लाख टन अन्न के भण्डारण की क्षमता है | इसे अगले 5 सालों में 700 लाख टन बढ़ाकर 2150 लाख टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है |

सभी ब्लॉक में बनाये जायेंगे अन्न के गोदाम

भारत सरकार की अन्न भण्डारण योजना के तहत देश में सभी ब्लॉकों में अन्न के गोदाम बनाये जायेंगे | इन गोदामों की अन्न भण्डारण क्षमता 2000 टन होगी | इन गोदामों में उस ब्लॉकों के अनाज का भण्डारण किया जायेगा |

Anna Bhandaran Yojana 2024 के लिए निर्धारित बजट

भारत सरकार द्वारा अन्न भण्डारण योजना के लिए 1 लाख करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है |

अन्न भंडारण योजना का उद्देश्य

अन्न भण्डारण योजना का प्रमुख उद्देश्य अन्न की अनावश्यक बर्बादी को रोकना है और किसानों को कम दामों पर फसल बेचने के लिए मजबूर होने से रोकना है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना

Anna Bhandaran Yojana 2024 से अनाज नहीं होगा बर्बाद

भारत में हर साल लगभग 1 करोड़ टन अनाज का उत्पादन होता है, जिसमें से कुल उपज का  केवल 47 % अनाज के लिए हमारे पास भंडार करने की क्षमता है, बाकी 12 से 14 % अनाज गोदामों की कमी के ऐसे ही बर्बाद हो जाता है | ऐसे मे अगर हम अपने अन्न के भंडार की क्षमता बढ़ाते हैं, तो किसान के अनाज के परिवहन का खर्चा बच जायेगा | अनाज सुरक्षित भी रहेगा | अनाज बर्बाद भी नहीं होगा |

सहकारी समिति का गठन

इस योजना पर काम करने के लिए सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में  एक अंतर-मंत्रालय समिति (IMC) का गठन किया जायेगा | यह समिति देश के कई राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में काम करेगा | इस समिति में कृषि और किसान कल्याण, उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और इनसे सम्बन्धित सचिव रहेंगे |

Anna Bhandaran Yojana 2024 में प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों (PACS) की भूमिका

प्राथमिक कृषि क्रेडिट समिति (PACS) एक सहकारी समिति है, जो किसानों को सस्ते ब्याज पर ऋण, खाद, बीज, दवाईयां उपलब्ध करती है |

अन्न भण्डारण योजना में प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियों (PACS) के स्तर पर अन्न भण्डारण गृह, कस्टम हाईरिंग सेण्टर, प्रसंस्करण इकाई जैसी कृषि अवसरंचनायें बनाई जायेगी | सहकारिता मंत्रालय इसके लिए देश के अलग अलग राज्यों से 10 चुने हुए जिलों में एक पायलट परियोजना चलाएगा |

इससे देश में भण्डारण के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा और इसके साथ साथ देश में अनाज भण्डारण की क्षमता को बढ़ाया जायेगा | जिससे देश मे खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी और देश में अनाज की बर्बादी में कमी आएगी | और किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य प्राप्त हो सकेगा |

भारत आटा योजना

देश में 100000 प्राथमिक कृषि क्रेडिट समिति (PACS) संस्थाएँ

हमारे देश में 100000 प्राथमिक कृषि क्रेडिट समितियां (PACS) मौजूद हैं, जिनमें  देश के 13 करोड़ से भी अधिक किसान सदस्य हैं | भारत की अर्थब्यवस्था की कृषि एवं ग्रामीण सरंचना को जमीनी स्तर बदलाव करने के लिए और जमीनी स्तर पर फायदा पहुँचाने के लिए PACS के स्तर पर अन्न भंडारगृह की क्षमता बढ़ाने और कृषि की इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और मजबूत बनाने की पहल की गयी है | इससे देश की खाद्य सुरक्षा में मजबूत होगी और PACS भी आर्थिक संस्था के रूप में कार्य कर सकेंगे |

अन्न भण्डारण योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • Anna Bhandaran Yojana 2024 का प्रमुख उद्देश्य गोदामों की कमी होने से अनाज की हो रही बर्बादी पर नियंत्रण करना है |
  • किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाना |
  • बाहर से आयत पर निर्भरता को ख़त्म करना |
  • किसानों की आमदनी में इजाफा करना |
  • गाँव में ही रोजगार के अवसरों को बढ़ाना |

Anna Bhandaran Yojana 2024 के लिए Eligibility (पात्रता)

  • Anna Bhandaran Yojana 2024 में आवेदन करने वाली संस्था एक पंजीकृत सहकारी संस्था होनी चाहिए |
  • इस योजना में आवेदन करने वाली समिति का कार्य क्षेत्र उसी राज्य में होना चाहिए, जहाँ गोदाम का निर्माण किया जाना है |
  • आवेदन करने वाली समिति के पास गोदाम निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए |
  • समिति के पास गोदाम के संचालन के लिए और रखरखाव के लिए पर्याप्त संसाधन होने चाहिए |

Anna Bhandaran Yojana 2024 के जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • किसान कार्ड
  • जमीन के कागज
  • मोबाइल नंबर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

Anna Bhandaran Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अन्न भण्डारण योजना में अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध नहीं है, सरकार जल्द ही इसे लांच करेगी |जैसे ही हमें इससे सम्बन्धित कोई जानकारी मिलती है, हम इस लेख के माध्यम से आपको सूचित कर देंगे |आप हमारे साथ जुड़े रहें |

FAQ

अन्न भण्डारण योजना के लिए सरकार द्वारा कितना बजट निर्धारित किया गया है ?

1 लाख करोड़ रूपये

भारत सरकार द्वारा अन्न भण्डारण की क्षमता अगले 5 सालों में कितने लाख टन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ?

भारत में अभी तक 1450 लाख टन अन्न के भण्डारण की क्षमता है | इसे अगले 5 सालों में 700 लाख टन बढ़ाकर 2150 लाख टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है |

Home Page Click Here

Leave a Comment

x