Haryana Happy Card Yojana 2024 Apply Online: रोडवेज की बसों में 1000 किमी की यात्रा मुफ्त |

Haryana Happy Card Yojana 2024 हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के गरीब वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है, जिसका नाम Haryana Happy Card Yojana है | इस योजना का पूरा नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना है | इस योजना के माध्यम से सरकार ने 1 लाख से कम आय परिवारों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया माफ़ कर दिया है |

इस योजना के तहत अब राज्य का गरीब वर्ग हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे, और उन्हें इसका कोई भी किराया नहीं देना होगा | इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को Happy Card के लिए आवेदन करना होगा | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि Haryana Happy Card Yojana 2024 क्या है ? इस योजना के क्या लाभ हैं ? और इस योजना में आवेदन कैसे किया जाता है ?

Highlights of Haryana Happy Card yojana 2024

योजना का नामहरियाणा हैप्पी कार्ड योजना
योजना का पूरा नामहरियाणा अंत्योदय परिवहन परिवार योजना
किसने शुरू की ?हरियाणा सरकार ने
राज्यहरियाणा
कब शुरू हुयी ?फरवरी 2024 में
लाभरोडवेज बसों में 1000 किमी की मुफ्त यात्रा
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय परिवार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ebooking.hrtransport.gov.in/

थल्लिकी वन्दनम योजना आन्ध्र प्रदेश 

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना क्या है ?

हरियाणा सरकार के द्वारा Haryana Happy Card Yojana 2024 को शुरू किया गया है | हरियाणा राज्य की इस कल्याणकारी योजना को 23 फरवरी 2024 विधानसभा बजट सत्र के समय लागू किया गया था | इस योजना के माध्यम से राज्य के अंत्योदय परिवारों को हर साल हरियाणा राज्य के रोडवेज बसों में 1000 किमी तक कोई किराया नहीं देना होगा | राज्य के वह परिवार  जिनकी सालाना  आय 1 लाख रुपये तक है, उन्हें 1000 किमी तक हर साल मुफ्त यात्रा का लाभ प्राप्त होगा |

इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 600 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया गया है | इस योजना से हरियाणा राज्य के 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा | इस योजना के तहत लाभार्थियों को राज्य की रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा करने के लिए ई टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा जायेगा | और राज्य सरकार के द्वारा एक Smart Card जारी किया जायेगा, जिसे Happy Card भी कहते हैं |

Haryana Happy Card Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएँ

  • Haryana Happy Card Yojana 2024 को हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू किया गया है |
  • इस योजना के तहत राज्य के 1 लाख या फिर इससे कम सालाना आय के परिवारों को 7 मार्च 2024 को HAPPY Card बाँटना शुरू कर दिया था |
  • हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवहन परिवार योजना के लिए बसों की संख्या को 4200 से बढ़ाकर 5300 कर दी जायेंगी |
  • इन बसों में 1800 बीएस-6 बसें और 150 AC बसों की खरीद शामिल हैं |
  • HAPPY Card Yojana 2024 से 59708 नागरिकों को यह HAPPY Card प्राप्त हो चुकें हैं |
  • इन लोगों के द्वारा 37.88 लाख किमी की यात्रा अब तक की जा चुकी है |
  • एक HAPPY Card के लिए आवेदक को 50 रुपये का शुल्क देना होगा |
  • हरियाणा सरकार के द्वारा इस HAPPY Card की लागत 109 रुपये और इस कार्ड के वार्षिक रखरखाव के 79 रुपये का शुल्क भी राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा |

सिक्किम अम्मा योजना

Haryana Happy Card Yojana 2024 Eligibility (पात्रता)

  • Haryana Happy Card Yojana 2024 में आवेदन करने वाला आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक की आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास  अंत्योदय राशन कार्ड जरुर होना चाहिए

Haryana Happy Card Yojana 2024 Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • अंत्योदय राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Haryana Happy Card Roadways Yojana 2024 Apply Online

  • Haryana Happy Card Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आएगा |
  • इस Home Page पर Apply Happy Card के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, यहाँ पर अपने परिवार के पहचान पत्र का नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करें |
  • उसके बाद Send OTP To Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP के Verification के बाद आपके सामने आपके परिवार के सदस्यों के नाम खुलकर आयेंगे |
  • इन परिवार के सदस्यों में जिस सदस्य के नाम पर आपको Happy Card के लिए आवेदन करना है, उस सदस्य के नाम का चयन करें |
  • अब उसका मोबाइल नंबर और आधार नंबर को दर्ज करें | उसके बाद कैप्चा कोड को यहाँ पर दर्ज करें | और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें | और अपने नंबर को OTP से Verify कर लें |
  • अपने जरुरी दस्तावेजों को यहाँ पर अपलोड कर दें
  • उसके बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इस तरीके से आप Hariyana Happy Card Yojana में आवेदन कर सकते हैं |
  • अपने आवेदन के 15 दिन के बाद अपने नजदीकी रोडवेज के कार्यालय में जाकर Happy Card के लिए आवेदन कर सकते है

 

FAQ

Happy Card Yojana किस राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही है ?

हरियाणा

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना क्या है ?

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के तहत जिनकी आय 1 लाख रुपये या उससे कम है, वह हरियाणा राज्य की रोडवेज बसों में 1000 किमी यात्रा मुफ्त कर सकते हैं |

Home PageClick Here

Leave a Comment

x