गरीबों को मिलेगा लैपटॉप: Laptop sahay yojana Gujarat 2024 online apply | Free Laptop Yojana

Laptop sahay yojana gujarat 2024, उद्देश्य, विशेषताएँ, लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट (Objective, Features, Benefits, Eligibility, Required Documents, Apply Online, Official Website)

Laptop sahay yojana gujarat 2024 – गुजरात सरकार द्वारा गरीब आदिवासी समुदाय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है | जिसका नाम लैपटॉप सहाय योजना है | इस योजना के तहत गुजरात राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी समुदाय के छात्रों को सरकार के द्वारा मुफ्त मे लैपटॉप दिए जायेंगे, जिससे कि वह अपनी ऑनलाइन पढाई कर सकें |

आर्थिक रूप से कमजोर ये छात्र लैपटॉप या कंप्यूटर की कमी के कारण अपना ऑनलाइन पाठ्यक्रम को पूरा करने में असमर्थ थे | इस योजना के तहत छात्रों को 80 प्रतिशत राशि सरकार के द्वारा दी जायेगी और 20 प्रतिशत राशि छात्रों को अपने आप जमा करनी होगी | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं, कि Laptop sahay yojana gujarat 2024 क्या है ? और इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ?

Table of Contents

Short Notes of Laptop sahay yojana gujarat 2024 online apply

योजना का नामलैपटॉप सहाय योजना गुजरात
योजना शुरू कीगुजरात सरकार ने
राज्यगुजरात
कब शुरू हुयी ?2020
लाभार्थीआर्थिक रूप से वंचित छात्र
आधिकारिक वेबसाइटhttps://adijatinigam.gujarat.gov.in

लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र

लैपटॉप सहाय योजना गुजरात क्या है ?

Laptop sahay yojana gujarat 2024 गुजरात के आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गयी है | इस योजना के माध्यम से गुजरात सरकार गरीब आदिवासी वर्ग के छात्रों को अपनी ऑनलाइन पढाई करने के लिए 150000 रुपये दिए जायेंगे, ताकि वह अपने लिए लैपटॉप को खरीद सकें और घर बैठे ऑनलाइन पढाई कर सकें |

सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले इस ऋण पर 6% तक ब्याज देना होता है, जिसे कि 60 किस्तों में जमा कर सकते हैं | इस योजना में 80 % राशि सरकार के द्वारा और 20 % राशि  छात्र को अपने आप करनी होती है | अगर ऋण राशि नहीं चुकायी गयी, तो वर्तमान ब्याज दर के अलावा  2.5% जुर्माना लगेगा |

गुजरात लैपटॉप सहाय योजना के उद्देश्य

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी वर्ग के छात्रों को  ऑनलाइन पढाई के लिए लैपटॉप खरीदने के लिए ऋण प्रदान करना है, जिससे की वह अपनी ऑनलाइन पढाई को बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन पढाई कर सकें |

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना

लैपटॉप सहाय योजना की विशेषताएँ

  • इस योजना का लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर SC और ST समुदाय के लोगों को मिलेगा |
  • Laptop sahay yojana gujarat 2024 के तहत गुजरात सरकार 6% ब्याज पर ऋण प्रदान करती है
  • योजना की ऋण की राशि को 60 किस्तों में वापिस करना होगा |
  • ऋण की राशि न लौटने पर वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 2.5% अलग से जुर्माना देना होगा

लैपटॉप सहाय योजना के लाभ (Benefits)

  • Laptop sahay yojana gujarat 2024 के तहत सरकार आवेदक को लैपटॉप खरीदने के लिए  150000 रुपये तक का लोन देगी |
  • इस योजना के तहत सरकार 80 प्रतिशत तक राशि देगी और 20 प्रतिशत राशि छात्र अपने आप देगा |
  • अगर किसी लैपटॉप की कीमत 40000 रुपये है, तो सरकार 80 % यानि की 32000 रुपये का लोन देगी और बाकी के 20% यानि की 8000 रुपये छात्र स्वयं से यह राशि देगा |
  • Laptop sahay yojana gujarat 2024 से गरीब आदिवासी छात्र अपनी ऑनलाइन पढाई के लिए लैपटॉप खरीद सकेगा और खुद को शिक्षित कर सकेगा |

Laptop sahay yojana gujarat 2024 Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक छात्र गुजरात का निवासी होना चाहिए |
  • Laptop sahay yojana gujarat 2024 में केवल एस सी, एस टी वर्ग के छात्र ही पात्र माने जायेंगे |
  • छात्र की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदक छात्र के परिवार की आय 120000 से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • इस योजना के आवेदन करने वाले छात्र के परिवार का कोई ब्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |

Laptop sahay yojana gujarat 2024 Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड  
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

कलालकू रेक्कलू योजना

Laptop sahay yojana gujarat 2024 में online apply कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाए |
  • उसके बाद Apply for Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गुजरात आदिजाती विकास निगम के नाम से एक पेज खुलकर आएगा |
  • अब लोन के लिए apply करने से पहले आप यहाँ पर register कर लें | और अपना लॉग इन आईडी पासवर्ड बना लें |
  • अब आप अपने इस लॉग इन आईडी और पासवर्ड से यहाँ पर लॉग इन कर लें |
  • यहाँ पर मांगी गयी सभी जरुरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें और उसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें |
  • और उसके बाद सबमिट कर दें |

Frequently Ask Question

लैपटॉप सहाय योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है ?

गुजरात राज्य सरकार के द्वारा

लैपटॉप सहाय योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है ?

150000 तक लोन

लैपटॉप सहाय योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण पर कितना ब्याज चुकाना पड़ता है ?

6% ब्याज

लैपटॉप सहाय योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन को कितने किस्तों में चुका सकते हैं ?

60 किस्तों में

अगर लैपटॉप सहाय योजना के तहत मिलने वाले ऋण को सही समय पर नहीं लौटाया जाता है, तो कितना प्रतिशत जुर्माना देना पड़ेगा ?

अगर यह ऋण सही समय पर नहीं चुकाया गया तो वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से 2.5% अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा |

Home PageClick Here

Leave a Comment

x