PM Vishwakarma Yojana 2024,पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पात्रता, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट लाभ व विशेषताएँ, ऑनलाइन आवेदन फार्म (PM vishwakarma yojana in hindi, PM vishwakarma scheme, Online Form Apply, Eligibility Criteria, Important Document, Official Website)
PM Vishwakarma Yojana 2024- क्या आप चाहते हैं कि आप कोई skill को free में सीखें और उसका सर्टिफिकेट भी आपको मिलें| और साथ ही साथ skill को सीखने के पैसे भी मिले |तो अब सरकार आपको यह मौका दे रही है,भारत सरकार पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना लेकर आई है |
इस योजना में आप free में किसी भी skill सीखनें की ट्रेनिंग ले सकते हैं और सरकार इसके लिए आपको पैसा भी देगी और इसका सर्टिफिकेट भी आपको मिलेगा |और skill से जुड़े हुए औजार भी देती है | और साथ ही साथ उस skill से जुड़े किसी भी बिज़नेस को अगर शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपको इसमें मदद भी देगी | PM Vishwakarma Yojana 2024 के अन्तर्गत सरकार 2 लाख रुपये तक का लोन भी देगी | तो आईये जानते हैं की PM Vishwakarma Yojana क्या है? और आप इसमें कैसे apply कर सकते हैं |
PM Vishwakarma Yojana 2024 – Short Information
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना |
योजना की शुरुआत | वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा |
योजना की घोषणा | 15 अगस्त 2023 |
योजना शुरू कब हुई | 17 सितम्बर 2023 ( विश्वकर्मा जयंती) |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | विश्वकर्मा समुदाय के लोग ( कारीगर व शिल्पकार ) |
बजट | 13000 करोड़ रुपये |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in |
पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना क्या है?
PM Vishwakarma Yojana 2024 की शुरुआत भारत की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारामन ने साल 2023-24 के बजट के दौरान की थी | यह योजना भारत विश्वकर्मा समुदाय से अंतर्गत आने वाले कारीगरों को उनके काम से जुड़े ट्रेनिंग देने के लिए व उनके आर्थिक मदद के लिए बनायी गयी है |
PM Vishwakarma Yojana 2024 के अंतर्गत लेबर क्लास के मजदूरों को उन्हीं के क्षेत्र में फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी |जिससे वह अपने क्षेत्र में ओर ज्यादा बेहतर कर सकें |सरकार उन्हें औजार खरीदने के लिए पैसे भी देगी |और इसके साथ जितने दिन भी उनकी ट्रेनिंग होगी | सरकार उन्हें 500 रुपये के हिसाब से स्टेपिन भी देगी |
PM Vishwakarma Yojana के तहत पहले चरण में कारीगरों को 1 लाख रुपये का लोन दिलाएगी |तथा दूसरे चरण में 2 लाख तक का लोन दिलाएगी | इस लोन पर सिर्फ 5 प्रतिशत ब्याज देना होगा| और औजार खरीदने के लिए 15000 रुपये की राशि भी दी जा सकती है | और अगर आप पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आपको पीएम विश्वकर्मा का पहचान पत्र और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा |
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 का उदेश्य –
PM Vishwakarma Yojana 2024 भारत के विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले कारीगरों को उनके काम से जुड़े ट्रेनिंग देने के लिए व उनके आर्थिक मदद के लिए बनायी गयी है | इस योजना के तहत लोगों को उनका हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा| उन्हें तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी तथा उनकी आर्थिक मदद भी की जायेगी |
इस योजना का यह मकसद है कि किसी भी क्षेत्र के कारीगरों के अंदर हुनर लेकर आना | कई बार ऐसा होता है की अच्छे कारीगर होते है लेकिन उन्हें सही ट्रेनिंग नहीं मिल पाती | या फिर ऐसा भी होता है हुनर वाले कारीगरों के पास पैसा नहीं होता | और इसके कारण उन्हें कारीगरी का काम भी छोड़ना पड़ता है |
इसीलिए सरकार ने यह योजना की शुरु की है, कि सभी कारीगरों को अच्छी ट्रेनिंग मिल सकें |और जिनके पास पैसा नहीं है उन्हें पैसे की मदद मिल सकें | PM Vishwakarma Yojana का लाभ देश के कारीगर एवं शिल्पकार एवं 140 जातियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना का बजट –
इस योजना के लिए सरकार ने 13000 करोड़ रुपये की धनराशि इस बजट में पास करवाए हैं | इस योजना से लगभग 30 लाख लोगों को फायदा होगा |यह एक बहुत बड़ी सामाजिक विकास योजना है,इसलिए कई लोग इसे पीएम विकास योजना भी कह रहें हैं |
PM Vishwakarma Yojana के लाभ –
- इस योजना के अंतर्गत देश की जनता नये skill सीखेगी |इस योजना से सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले उन मजदूरों को फायदा होगा, जिन्हें पैसे के कारण अपने जीवन ब्यापन में दिक्कतें आ रही हैं |
- इस योजना के अंतर्गत लेबर क्लास के मजदूरों को उन्हीं के क्षेत्र में फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी |जिससे वह अपने क्षेत्र में ओर ज्यादा बेहतर कर सकें |सरकार उन्हें औजार खरीदने के लिए पैसे भी देगी |
- पीएम विश्वकर्मा योजना में जितने दिन भी मजदूरों की ट्रेनिंग होगी, सरकार उन्हें 500 रुपये के हिसाब से स्टेपिन भी देगी |
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पहले चरण में कारीगरों को 1 लाख रुपये का लोन दिलाएगी |तथा दूसरे चरण में 2 लाख तक का लोन दिलाएगी | इस लोन पर सिर्फ 5 प्रतिशत ब्याज देना होगा|
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और मजदूरों को औजार खरीदने के लिए 15000 रुपये की राशि भी दी जायेगी |
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग पूरी कर लेते हैं तो आपको पीएम विश्वकर्मा का पहचान पत्र और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा | और अगर आप किसी company में job के लिए apply करते हैं तो यह पहचान पत्र और सर्टिफिकेट अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं | और यह आपको job दिलाने में मदद भी करेंगे |
- इस योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाले सभी 140 जातियों को लाभ मिलेगा |
पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना 2024 के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 18 या इससे अधिक होनी चाहिए |
- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत शिल्पकारों और कारीगरों को इस योजना का लाभ मिलेगा |
- आवेदक सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
- इस योजना में उन लोगों को लाभ मिलेगा जो परम्परागत कारीगरी करते आ रहे हैं
- सरकार द्वारा 18 तरीके के शिल्पकार या कारीगरों को इस योजना के beneficiary list में रखा गया है |जो कि निम्नवत है |
1. कारपेंटर
2. नाव बनाने वाले
3. अस्त्र बनाने वाले
4. लोहार
5. ताला बनाने वाले
6. हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले
7. सुनार
8. कुम्हार
9. मूर्तिकार
10. मोची
11. राज मिस्त्री
12. डलिया,चटाई,झाड़ू बनाने वाले
13. पारम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले
14. नाई
15. मालाकार
16. धोबी
17. दर्जी
18. मछली का जाल बनाने वाले
उपरोक्त लिस्ट बढ़ाई जा सकती है |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- शैक्षिक डॉक्यूमेंट (यदि आप पढ़े लिखे हैं)
- फ़ोन नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
PM Vishwakarma Yojana में आवेदन कैसे करें |
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आप को पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in पर जाना होगा |
- इसके बाद आप home page पर आ जायेंगे | उसके बाद login पर click करना होगा |इसमें आपको csc artician नाम का एक ऑप्शन होगा, आपको इसी ऑप्शन पर click करना है |
- इस ऑप्शन पर click करते ही आपकी screen पर एक नया page खुल जाएगा | इस page पर आपको अपने जरुरी जानकारी देनी होगी उसके बाद आपको aadhar verification करना होगा उसके बाद proceed पर click करके आगे बढ़ जाने है |
- जैसे ही आप click करते है,वैसे ही आपकी screen पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा |इस पर आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी | उसके बाद आपको अपने document की scan कॉपी को upload कर देना है, उसके बाद submit पर click कर देना है|
- और उसके बाद आपके सामने application submitted नाम का एक page आ जायेगा | जिस पर एक application number होगा | उसे आपने नोट कर लेना है |
- इस तरीके से आप PM Vishwakarma Yojana में आवेदन कर सकते हैं |
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत किसने और कब की थी ?
पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत भारत की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने की थी | इस योजना की घोषणा 15 अगस्त 2023 तथा तथा शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को हुई थी |
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मजदूर,कारीगरों को कितने तक लोन दिया जाएगा ?
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत मजदूरों, कारीगरों को 1 से 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा |
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए सरकार ने कितना बजट स्वीकृत किया है ?
13000 करोड़ रुपये |
पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना का लाभ किसे दिया जाएगा ?
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश के कारीगर व शिल्पकार एवं विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े 140 जातियों को दिया जायेगा |