मोदी सरकार ने 500 करोड़ रूपये की योजना Electric Mobility Promotion Scheme 2024 चार महीने के लिये लांच की |

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 -केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नयी योजना इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) की घोषणा की है |

 भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अनुसार इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है | यह योजना चार महीने के लिए वैध है | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि Electric Mobility Promotion Scheme 2024 क्या है?

Highlights of Electric Mobility Promotion Scheme 2024

योजना का नामइलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम
योजना शुरू की ?केंद्र सरकार ने
कब शुरू हुयी?13 मार्च 2024
बजट500 करोड़ रुपये
योजना की वैधताजुलाई 2024 तक

पीएम उन्नति योजना

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 क्या है?

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए Electric Mobility Promotion Scheme 2024 की घोषणा की है | सरकार इस योजना के लिए अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक 500 करोड़ रुपये खर्च करेगी | सरकार द्वारा यह योजना दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहन के लिए शुरू की गयी है |

इस योजना के तहत हर दोपहिया वाहन के लिए सरकार 10000 रुपये की मदद करेगी | छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहन के लिए 25000 रुपये की मदद करेगी, और बड़ा थ्रीव्हीलर खरीदने के लिए 50000 रुपये की मदद की जायेगी |

सरकार द्वारा लगभग 3.3 लाख छोटे दोपहिया वाहन और 41000 छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहनों के लिए वित्तीय मदद करना है |

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की माँग बढ़ रही है |

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की माँग पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है | ET की रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज ऑटो के स्वामित्व वाली चेतक जैसी कम्पनियाँ इनकी कीमतों में कटौती कर रही हैं |

उद्योग जगत के अंदरूनी सूत्रों का कहना है की बढती सामर्थ्य के कारण भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में तेजी आने की उम्मीद है |

सरकार के वहां पोर्टलों के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माताओं ने जनवरी 2024 में 81608 इकाइयों की बिक्री हुयी, जो कि एक साल पहले से 26 % और महीने दर महीने 8% से अधिक है |

अदिति योजना

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 की विशेषताएँ

  • इस योजना के सरकर द्वारा 500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है |
  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम सिर्फ दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए है |
  • यह योजना सिर्फ चार महीने जुलाई 2024 तक के लिए वैध होगी |
  • सरकार इस योजना के द्वारा देश में ई मोबिलिटी को बढ़ावा देना चाहती है |
  • Electric Mobility Promotion Scheme के तहत दोपहिया वाहनों पर 10000 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी |
  • इसके तहत 3.3 लाख दोपहिया वाहनों की आर्थिक मदद करना है |
  • इस योजना के तहत छोटे थ्रीव्हीलर (ई रिक्शा और ई कार्ट) वाहन के लिए 25000 रुपये की आर्थिक मदद की जायेगी |
  • और बड़ा थ्रीव्हीलर खरीदने के लिए 50000 रुपये की मदद की जायेगी |

Electric Mobility Promotion Scheme 2024 में आवेदन कैसे करें ?

इस योजना की घोषणा सरकार ने अभी 13 मार्च 2024 को की है, अतः सरकार द्वारा अभी इस योजना की आवेदन प्रक्रिया की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है | लेकिन सरकार द्वारा जल्द ही इस योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी, जरुरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध होगी |

FAQ

सरकार द्वारा शुरू की गयी Electric Mobility Promotion Scheme के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है ?

500 करोड़ रुपये

Electric Mobility Promotion Scheme कितने समय के लिए वैध है ?

यह योजना सिर्फ चार महीने जुलाई 2024 तक के लिए वैध होगी |

Home Page Click Here

Leave a Comment

x