ADITI Scheme 2024: मिलेगा 25 करोड़ रुपये का अनुदान | (अदिति योजना)

ADITI Scheme 2024-  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस के इनोवेशन के लिए ADITI Scheme (Acting Development of Innovative Technologies with IDEX) लांच की है | इस योजना के तहत Defence टेक्नोलॉजी में रिसर्च, विकास और Innovation के स्टार्ट-अप 25 करोड़ रुपये के अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र हैं | आईये इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से जानते हैं कि ADITI Scheme 2024 क्या है? इस योजना की विशेषताएँ क्या हैं?

Highlights of ADITI Scheme 2024

योजना का नामअदिति योजना
योजना शुरू की ?रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
उद्देश्यDefence Technology में Innovation को बढ़ावा देना |
अनुदान सहायताDefence टेक्नोलॉजी में रिसर्च, विकास और Innovation के लिए 25 करोड़ रुपये तक
बजट750 करोड़ रुपये

दिल्ली मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

ADITI Scheme 2024 क्या है?

ADITI Scheme 2024 का अनावरण 4 मार्च 2024 को DefConnect 2024 के दौरान किया गया | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ADITI Yojana का अनावरण किया | अदिति योजना के तहत रक्षा (Defence) क्षेत्र में रिसर्च, विकास और इनोवेशन के लिए स्टार्ट-अप को 25 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जायेगा | रक्षा मंत्री ने अदिति योजना के तहत 2023-24 से 2025-26 के लिए 750 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है |

अदिति योजना का लक्ष्य

ADIDI Yojana के तहत आधुनिक सशस्त्र बलों की अपेक्षाओं और डिफेन्स इनोवेशन पारिस्थितिकी तन्त्र की क्षमताओं की बीच के अंतर को कम करने के लिए लगभग 30 Deep Tecnology वाली महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी के विकास का लक्ष्य रखा गया है |

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता

राजनाथ सिंह ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इसके बिना भारत अपने रास्ट्रीय हितों के अनुरूप वैश्विक मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकता है | उन्होंने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने की बात कही  और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के बारे में भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने रक्षा पूँजी खरीद बजट का 75 % निर्धारित करना भी शामिल है |

ADITI Scheme 2024 के लाभ एवं विशेषतायें

  • अदिति योजना के तहत जिन आवेदकों का चयन किया जायेगा, उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त होगी, जिससे कि वह अपने इनोवेशन और रिसर्च को जारी रख सकें |
  • इस योजना से डिफेन्स टेक्नोलॉजी में रिसर्च, इनोवेशन  के लिए स्टार्टअप को 25 करोड़ रुपये का अनुदान भी प्राप्त होगा |
  • अदिति योजना से डिफेन्स के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे |जिससे की युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा |
  • इस योजना के तहत युवाओं को डिफेन्स की टेक्नोलॉजी में प्रोत्साहित करके रक्षा मंत्रालय  भारत में ही टेक्नोलॉजी को विकसित करके लाभ प्राप्त कर सकता है |

स्वतंत्र युवा उद्यमी योजना ओडिशा

Defence India Start-Up Challenge (DISC) के 11 वें संस्करण का अनावरण किया गया

इस कार्यक्रम में Defence India Start-Up Challenge (DISC) के 11 वें संस्करण का भी  अनावरण किया गया | जिसमें महत्वपूर्ण रक्षा चुनौतियों का समाधान करने के लिए 22 समस्याओं के विवरण को पेश किया गया | DISC नये इनोवेटर को ऐसे समाधान प्रस्तावित करने के लिए आमत्रित करती है, जो देश के रक्षा क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं | और राष्ट्रीय सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं |

ADITI Scheme 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

अदिति योजना के लिए जो भी नागरिक आवेदन करना चाहते हैं | इसके लिए उन्हें अभी कुछ समय थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा | क्योंकि सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है, अभी इस योजना को शुरू नहीं किया गया है | जैसे ही हमें आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट की कोई भी जानकारी मिलती है | हम इस आर्टिकल को अपडेट करके आपको सूचित कर देंगे | इसके लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें |

FAQ

अदिति योजना के तहत स्टार्ट-अप के लिए कितना अनुदान दिया जाता है |

25 करोड़ रुपये

अदिति योजना के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है ?

750 करोड़ रुपये

Home PageClick Here

यह भी पढ़ें

Leave a Comment

x